डे-स्पेशल

World Hindi Day 2020: ‘हिन्दी से हिन्दुस्तान है, तभी तो यह देश महान है…’इन प्यार भरे संदेशों के साथ दें बधाई

हर साल 10 जनवरी को दुनियाभर में विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। इस दिन को विदेशों में भारत के दूतावास बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। आपको बता दें कि प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था इसीलिए इस दिन को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

वहीं भारत में हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है। जी हां देश आजाद होने के दो साल बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में सभी की सहमति से हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया था। मातृभाषा के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए आप भेज सकते है ये संदेश जो खास हिंदी दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।

1.”वक्ताओं की ताकत भाषा

लेखक का अभिमान हैं भाषा

भाषाओं के शीर्ष पर बैठी

मेरी प्यारी हिंदी भाषा।।”

2.”हिंदी दिवस के अवसर पर आओ पढ़ें और पढ़ायें

हिंदी है हमारी भाषा आओ इसे अपनाएं”

3.”हिन्दुस्तान की शान है हिन्‍दी

हर हिन्दुस्तानी की पहचान है हिन्‍दी

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!”

4.”एक दिन ऐसा भी आएगा हिंदी परचम लहराएगा

इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता भारतवासी कहलाएगा”

5.”हिन्‍दी की बिन्दी को

मस्तक पे सजा के रखना है

सर आंखो पे बिठाएंगे

यह भारत मां का गहना है

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

6.”हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,

हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं”

7.”हम सब का अभिमान हैं हिन्‍दी

भारत देश की शान हैं हिन्‍दी

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं”

8.”हम सब मिलकर दे सम्मान

निज भाषा पर करें अभिमान

हिंदुस्तान के माथे की बिंदी

जन-जन की आत्मा बने हिंदी”

9.”हाथ में तुम्हारे देश की शान

हिन्‍दी अपनाकर तुम बनो महान

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!”

10.”हिन्‍दी है तो हैं हम

बिन हिन्दी क्या हैं हम

हिन्दी से बढ़ती देश की शान

इससे ही होगा हमारा समान

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!”

11.”हिन्दी मेरा इमान है

हिन्दी मेरी पहचान है

हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा

प्यारा हिन्दुस्तान है”

12.”संस्कृत की लाड़ली बेटी है ये हिन्दी

बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिन्दी

सुंदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है

ओजस्विनी है और अनूठी है ये हिन्दी”

13.”हिन्दी को आगे बढ़ाना है उन्नति की राह ले जाना है

केवल इक दिन ही नहीं हमने नित हिन्दी दिवस मनाना है”

14.”हिन्दी मेरा इमान है

हिंदी मेरी पहचान है

हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिंदुस्तान है”

15.”हिन्दी से हिन्दुस्तान है, तभी तो यह देश महान है

निज भाषा की उन्नति के लिए अपना सब कुछ कुर्बान है”

16.”निज भाषा का नहीं गर्व जिसे

क्या प्रेम देश से होगा उसे

वही वीर देश का प्यारा है

हिन्दी ही जिसका नारा है”

17.”हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,

लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,

हम सब का अभिमान है हिंदी,

भारत देश की शान है हिंदी।”

18.”हिन्दी की बिन्दी को

मस्तक पे सजा के रखना है

सर आँखो पे बिठाएँगे

यह भारत माँ का गहना है”

19.”अगर भारत का करना है उत्थान

तो हिन्दी को अपनाना होगा

अंग्रेजी को “विषय-मात्र”

और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा”

20.”बिछड़ जाएंगे अपने हमसे

अगर अंग्रेजी टिक जाएगी

मिट जाएगा वजूद हमारा

अगर हिंदी मिट जाएगी”

21.”हाथ में तुम्हारे देश की शान

हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान”

22.”भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ

मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ”

23.”एकता की जान है,

हिन्दी देश की शान है।”

24.”निज भाषा उन्नति अहै,

सब उन्नति को मूल,

बिन निज भाषा-ज्ञान के,

मिटत न हिय को सूल।”

25.”हाथ में तुम्हारे देश की शान,

हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान।”

Sushma Champawat

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago