गरम मसाला

बराबरी का ढिंढोरा पीटने वाले बॉलीवुड में ज्यादा कमाई करने वालों की TOP-10 लिस्ट में एक भी हीरोइन नहीं !

हर साल देश में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, जगह-जगह महिलाओं को समान अधिकार देने की वकालत होती है, महिलाओं की समानता का गुणगान चीख-चीख कर किया जाता है। हम उस समानता की बात कर रहे हैं जो एक महिला के पास होनी चाहिए चाहे वो वर्कप्लेस पर हो, समाज में हो, घर में हो, मोहल्ले में हो या कहीं भी। कुछ दिनों बाद हम एक बार फिर महिला दिवस मनाने को शायद तैयार हैं, लेकिन क्या आपको पता है हम समानता के मुकाम तक पहुंचने से अभी कितना दूर हैं। चलिए एक उदाहरण से आपको समझाने की कोशिश करते हैं।

हम उदाहरण लेते हैं बॉलीवुड का, जो महिला और पुरूषों को समान अवसर देने के लिए जाना जाता है। लेकिन, जो आंकड़े सामने आए हैं उनको देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि बॉलीवुड का सफर भी इस मुकाम तक अभी काफी लंबा है।

फिल्म शुरू होने से पहले भले ही आजकल कुछ फिल्मों में हीरोइन का नाम पहले चमकता है लेकिन कुछ सवाल ऐसे हैं जो बताते हैं कि एक हीरो और एक हीरोइन होने के असल मायने क्या हैं ? क्यों कोई भी डायरेक्टर हीरोइनों के नाम पर फिल्मों की मार्केटिंग करने से डरता है ? क्यों पोस्टरों में आज भी हीरोइनों को पीछे किसी कोने में जगह दी जाती है ? क्यों हीरोइनों की लीड रोल वाली फिल्मों की आज भी कमी है ?

ऐसे काफी सवाल हैं लेकिन इन सब के बीच एक अहम सवाल जिसकी हम फिलहाल बात करेंगे वो है फीस का, जी हां, जब आपको यह पता चलता है कि फीस लेने के मामले में फिलहाल जो टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट हैं उसमें एक भी हीरोइन नहीं है! ऐसा क्यों ? भले ही फिर वो दीपिका पादुकोण हों या हॉलीवुड में किस्मत आजमा चुकी प्रियंका चोपड़ा। सभी हीरोइनें आज भी एक्टर्स से काफी पीछे हैं।

पुरूष प्रधान समाज की जड़ों में खूंटे से बंधे बॉलीवुड में अगर एक्टर्स की बात करें तो इस फेहरिस्त में सबके “भाई” यानि सलमान ख़ान टॉप पर है। सलमान ख़ान फिलहाल अपनी एक फिल्म के लिए करीब 60 करोड़ रुपये तक लेते हैं। भाई के बाद आते हैं आमिर ख़ान एक फिल्म के लिए करीब 50 से 55 करोड़ रुपये लेते हैं। वहीं शाहरूख 40 से 45 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर है।

इसके अलावा बॉलीवुड के केसरी अक्षय कुमार आजकल एक फिल्म के लिए 40 से 45 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। इसके बाद रितिक रोशन, रणबीर कपूर और अजय देवगन का नंबर इस लिस्ट में आता है।

वहीं नंबर 8 पर जो नाम है उसके लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती है। जी हां, इन सब एक्टर्स के बीच बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन लीड एक्टर के रूप में टक्कर देते हैं और 18 से 20 करोड़ रुपये हर एक फिल्म के लेते हैं। इसके बाद लिस्ट में रणवीर सिंह (जो फेहरिस्त में ऊपर आने के लिए बेहद उतावले हैं !) , शाहिद कपूर का नाम शामिल है।

अगर हम हीरोइनों की बात करें तो दीपिका पादुकोण 14 करोड़, प्रियंका चोपड़ा 13 करोड़ और करीना कपूर ख़ान 11 करोड़ तक एक फिल्म का लेती हैं जो कि टॉप 3 वाली हीरोइनें हैं। लेकिन हीरोइनों की करोड़ों कमाई के बावजूद भी अभी ये एक्टर्स से काफी पीछे हैं। इसके बाद कंगना रनौत 9-10 करोड़, कटरीना कैफ़ 5-6 करोड़, अनुष्का शर्मा 5-6 करोड़, आलिया भट्ट 4-5 करोड़ के साथ फिल्में कर रही हैं।

हालांकि कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण ने यह कहा था कि आने वाले समय में वो उन्हीं फ़िल्मों को साइन करेगी जिनमें उन्हें हीरो के बराबर मेहनताना मिलेगा, अब देखना यह होगा कि दीपिका अपनी बात पर कहां तक कायम रहती है और बॉलीवुड की तमाम हीरोइनें समानता की इस लड़ाई में कब उतरती हैं ?

sweta pachori

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago