क्रिकेट

फिर गरजा क्रिस गेल का बल्ला, तोड़ा अफरीदी का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच किंग्सटन ओवल पर खेला गया। जहां एक ओर दर्शकों को रनों की बारिश देखने को मिली तो दूसरी ओर रिकॉर्डों की झड़ी भी लग गई। इस मैच में क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया जो उनसे पहले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम था।

मेहमान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को अपने नंबर 1 टीम होने के दावे को मजबूत करता दिखा तो वहीं उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना ही रिकॉर्ड सुधारा। इससे पहले इंग्लैंड ने जून 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 350 रनों का लक्ष्य हासिल किया था, जिसको अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 361 रनों का लक्ष्य हासिल कर अपना ही नया रिकॉर्ड कामय किया है।

मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 360 रन बनाये और इंग्लैण्ड को जीत के लिए 361 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और ये मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

जहां विश्वकप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से अलविदा कहने की घोषणा करने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने लंबे समय बाद एकदिवसीय टीम में वापसी की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 129 गेंदों में 135 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। गेल ने एकदिवसीय क्रिकेट कॅरियर का अपना 24वां शतक लगाया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 12 छक्के और 3 चौके जड़े। शाई होप ने 64 रन की पारी खेली। एश्ले नर्स ने 8 गेंद में 25 रन बनाए।

इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए जीता मैच
मेजबान टीम द्वारा दिए गये 361 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम नेे ओपनर जेसन रॉय और जो रूट के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने इस बड़े स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया।

जेसन रॉय ने मात्र 85 गेंदों में 123 रन बनाए जबकि जो रूट ने 97 गेंदों में 102 रन की पारी खेली। जो रूट ने दूसरे विकेट के लिए जेसन रॉय के साथ 114 रनों की साझेदारी की थी, वहीं उन्होंने तीसरे विकेट के लिए अपने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ मिलकर 116 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया। टीम के कप्तान मोर्गन ने 65 रन की उपयोगी पारी खेल टीम की जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

क्रिस गेल ने छोड़ दिया सिक्सर किंग को पीछे

ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में धाकड़ ओपनर व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस मैच में लगाये अपने पहले छक्के के साथ ही पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के सबसे ज्यादा छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। अब क्रिस गेल छक्के लगाने के मामले में इस लिस्ट में सबसे ऊपर जा पहुंचे हैं।

शुरुआत में तो क्रिस गेल शांत रहे लेकिन 15वें ओवर की पहली गेंद पर उनका बल्ला गरज उठा। इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली की इस गेंद पर क्रिस गेल ने एक शानदार छक्का जड़ा और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 477वां छक्का साबित हुआ और उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (476 छक्के) को पीछे छोड़ दिया।

ये हैं सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

खिलाड़ी देश मैच छक्के
क्रिस गेल वेस्टइंडीज 444 481
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 524 476
ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड 432 398
सनथ जयसूर्या श्रीलंका 586 352
रोहित शर्मा भारत 321 349

यही नहीं वे इस लिस्ट में अब काफी समय तक शीर्ष स्थान पर बरकरार रह सकते हैं क्योंकि इस टॉप-5 लिस्ट में दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद तीनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। जबकि पांचवें नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा ही एकमात्र खिलाड़ी दिख रहे हैं जो गेल के करीब पहुंचने की कोशिश कर सकते हैं हालांकि वो भी अभी काफी दूर हैं।

Rakesh Singh

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago