जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार ऑपरेशंस चलाकर सफाया किए जाने से बौखलाये आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। पुलवामा जिले के पंपोर में सोमवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी(आरओपी) पर हमला कर दिया, जिसमें पांच जवान घायल हो गए। इनमें से दो जवान इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए, जबकि 3 जवानों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में पंपोर के बाहरी इलाके से सटे तंगन बाईपास पर आतंकियों ने सोमवार को आरओपी की 110वीं बटालियन पर हमला किया। इस हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिनमें से दो जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 29 सितंबर को अनंतनाग जिले के मरहमा बिजबिहाड़ा क्षेत्र में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था।
इस दौरान जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी। जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से भाग निकले थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए थे। यह हमला तब हुआ जब सेना की पेट्रोलिंग पार्टी इलाके से गुजर रही थी। इससे पहले मरहमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी मार गिराए थे, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे।
Read More: 15 अक्टूबर से दोबारा खुलने जा रहे स्कूल, पहले दौर में नहीं होगा छात्रों का मूल्यांकन
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment