ग्रैंड स्लेम खिताबों के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने विंबलडन में जीत का अपना नया रिकॉर्ड बना लिया है। फेडरर ने वर्ष 2019 के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा। उन्होंने सोमवार को इटली के मातियो बेनेटिनी को लगातार सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। दूसरी सीड और यहां आठ बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने 17वीं सीड बेनेटिनी को मात्र एक घंटे 14 मिनट में ही पराजित कर दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोजर फेडरर की विंबलडन में यह 99वीं जीत है। ख़ास बात यह है कि वह 17वीं बार इस प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं। फेडरर अब ऑल इंग्लैंड क्लब पर अपनी 100वीं जीत हासिल करने से सिर्फ एक जीत और दूर रह गए हैं। फेडरर और बेनेटिनी के बीच खेला गया यह पहला मुकाबला था। इतालवी खिलाड़ी बेनेटिनी के पास टेनिस बादशाह के मास्टर क्लास खेल का कोई जवाब नहीं था। विंबलडन में इस जीत के साथ रोजर फेडरर का इस सत्र में रिकॉर्ड 36 जीत और चार हार का हो गया है।
रोजर फेडरर के साथ ही टेनिस कोर्ट के तीन बड़े खिलाड़ी राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स भी सोमवार को यहां सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, एलिसन रिस्के ने विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी एश्लीग बार्टी का सफर चौथे दौर में ही खत्म कर दिया है। मौजूदा चैंपियन जोकोविच ने फ्रांस के युगो हमबर्ट को 6-3, 6-2, 6-3 से हराकर विंबलडन में 11वीं और ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 45वीं बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्वार्टर फाइनल में डेविड गोफिन को हराना होगा, जो उनके लिए मुश्किल नहीं है।
Read More: विश्व कप सेमीफाइनल: टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड से बराबरी करने का मौका
भारतीय प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और उनके ब्राजीली जोड़ीदार मार्सेलो डेमोलिनर को सोमवार को हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस जोड़ी को विंबलडन के प्री-क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और पोलैंड के लुकास कुबोत की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हराया। बता दें कि गैरवरीय शरण और डेमोलिनर की जोड़ी को तीन घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में 5-7 7-6 6-7 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। शरण की हार के साथ ही विंबलडन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment