आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा तय कार्यक्रम से करीब एक सप्ताह पहले होने वाली है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट की मेजबानी में 30 मई से 14 जुलाई तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन 15 अप्रैल को मुंबई में किया जाएगा। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) की बैठक के बाद टीम घोषणा का निर्णय लिया गया। इससे पहले टीम के चयन के लिए आखिरी तारीख 23 अप्रैल थी, लेकिन अब बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति उससे करीब आठ दिन पहले ही 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर देंगी। विश्वकप के लिए अभी तक न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ही अपनी टीम की घोषणा की है, बाकी टीमों की घोषणा होना बाकी है।
आईसीसी विश्वकप 2019 में टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को होगा। भारत विश्वकप में अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला 16 जून को होगा। वर्ल्ड कप में अपने राउंड मुकाबले शुरु होने पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 25 मई और बांग्लादेश से 28 मई को कार्डिफ में वार्मअप मैच खेलेगा। भारत अब तक हुए आईसीसी विश्व कप में 1983 और 2011 में चैम्पियन बन चुका है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार और आठ साल बाद फिर से विश्व चैम्पियन बनाना चाहेंगे।
इंग्लैड एंड वेल्स बोर्ड की मेजबानी में आयोजित होने वाले आईसीसी विश्वकप 2019 में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। ये मैच कुल 46 दिनों में होंगे, यानी कि करीब एक मैच प्रतिदिन खेला जाएगा। इन मैचों में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी शामिल हैं। 2015 में हुए वर्ल्ड कप पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमाया था। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला 1 जून को अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ खेलेगा। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को इस विश्वकप में सबसे मज़बूत दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया इस बार विश्वकप जीतने में कामयाब रहती है तो वह तीसरी बार विश्व चैम्पियन बनेगी।
Read More: जानिये.. 70 साल में कितनी बदल गई है हमारी लोकसभा?
तारीख वर्सेज जगह समय
05 जून दक्षिण अफ्रीका साउथम्पटन दोपहर 3:00 बजे
09 जून ऑस्ट्रेलिया ओवल, लंदन दोपहर 3:00 बजे
13 जून न्यूजीलैंड नॉटिंघम दोपहर 3:00 बजे
16 जून पाकिस्तान मैनचेस्टर दोपहर 3:00 बजे
22 जून अफगानिस्तान साउथम्पटन दोपहर 3:00 बजे
27 जून वेस्टइंडीज मैनचेस्टर दोपहर 3:00 बजे
30 जून इंग्लैंड बर्मिंघम दोपहर 3:00 बजे
02 जुलाई बांग्लादेश बर्मिंघम दोपहर 3:00 बजे
06 जुलाई श्रीलंका लीड्स दोपहर 3:00 बजे
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment