ये हुआ था

बर्थडे: तनुश्री दत्ता ने ‘मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता में प्रसिद्ध हॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ा था पीछे

अपनी सिने करियर की पहली ही फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्त 19 मार्च को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। तनुश्री ने एक समय बाद भले ही खुद को सिने पर्दे से दूर कर लिया हो, मगर उनकी फैन फॉलोइंग आज भी लंबी तादाद में हैं। उन्होंने ‘मीटू’ पर खुलकर बोला और खुद के साथ हुई उत्पीड़न की घटनाओं को दुनिया के साथ साझा किया। वह अपनी बेबाकी के लिए भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। तनुश्री लंबे ​ब्रेक के बाद अब एक बार फिर फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी वर्कआउट किया है। इस अवसर पर जानिए तनुश्री के बारे में कुछ रोचक बातें…

जमशेदपुर में  एक बंगाली परिवार में हुआ जन्म

तनुश्री दत्ता का जन्म 19 मार्च, 1984 को झारखंड राज्य के जमशेदपुर (तब बिहार) में एक बंगाली परिवार में हुआ था। बचपन से ही तनुश्री को ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया से प्यार था। यही वजह रही कि उन्होंने मॉडलिंग के लिए बी.कॉम का प्रथम वर्ष पूरा करने के तुरंत बाद अपनी कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी। आपको जानकर हैरानी होगी मगर तनुश्री दत्ता ‘मिस इंडिया पेजेंट’ में हिस्सा लेने से पहले हैरी आनंद के पॉप वीडियो सॉन्ग ‘सैंय्या दिल में आना रे’ में नज़र आ चुकी थीं।

‘आशिक बनाया आपने’ से शुरू हुआ फिल्मी सफर

वर्ष 2004 में तनुश्री दत्ता ने ‘फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स’ का खिताब जीता, जिसके फलस्वरूप उन्होंने इसी साल ‘मिस यूनिवर्स’ पेजेंट में 133 अन्य देशों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसका आयोजन इक्वाडोर में किया गया था। इस कॉन्टेस्ट में तनुश्री 8वें स्थान पर रहीं। दिलचस्प बात यह है कि इस प्रतियोगिता में तनुश्री ने साल 2017 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘वंडर वुमन’ की अभिनेत्री गैल गैडोट को हराया था, जो इस कॉन्टेस्ट में टॉप-15 में भी अपनी जगह नहीं बना सकीं।

तनुश्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में रिलीज़ हुई इमरान हाशमी स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से की। इसमें उनके किरदार का नाम स्नेहा था। यह फिल्म व्यावसायिक रूप से काफी सफल रही और उन्हें समीक्षकों से सकारात्मक समीक्षा मिलीं।

तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी किया काम

हिंदी फिल्मों के अलावा तनुश्री दत्ता ने तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है। तनुश्री फिल्मों में आखिरी बार साल 2010 में फिल्म ‘अपार्टमेंट’ में नज़र आई थी, जिसके बाद वह यूएसए चली गयीं। जहां उन्होंने न्यूयॉर्क अकादमी में एक छोटा कोर्स किया। जब वह लॉस एंजेलिस में थीं, तब उन्होंने महसूस किया कि बॉलीवुड वह नहीं है, जिसमें वह अपनी पूरी ज़िंदगी बिताना चाहती हैं। वर्ष 2018 में तनुश्री अमेरिका से मुंबई लौट आईं। अमेरिका में रहने के दौरान तनुश्री का काफी वजन बढ़ गया था।

जब तनुश्री ने नाना पाटेकर पर लगाये गंभीर आरोप

साल 2008 में जब तनुश्री दत्ता फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के लिए अपने आइटम नंबर की रिहर्सल कर रही थी, तब सेट पर उनके साथ अभिनेता नाना पाटेकर ने अजीब सा व्यवहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके सह-कलाकार नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इस घटना के करीब 10 साल बाद तनुश्री ने उस घटना को ‘मीटू’ अभियान के जरिये दुनिया के सामने रखा और 6 अक्टूबर, 2018 को अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई।

इसके अलावा उन्होंने फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री पर फिल्म ‘चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स’ के फिल्मांकन के दौरान उन्हें परेशान करने का भी आरोप लगाया था। अब तनुश्री दत्ता ने अपने बढ़े वजन को घटाने हुए एक बार फिर फिल्मों में एंट्री लेने का संकेत दिया है।

Read: श्रद्धा कपूर ने स्कूलिंग के दौरान सलमान खान के फिल्म ऑफर को कह दिया था ना

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago