पिछले हफ्ते यानि 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ‘छपाक’ और ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ रिलीज हुई हैं। इन दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। मगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो कमाई के मामले में अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी ने दीपिका पादुकोण की फिल्म को पिछे छोड़ दिया है।
जी हां भले ही फिल्म छपाक की बेहतर कहानी और दीपिका की दमदार एक्टिंग की सभी तारीफ कर रहे हों मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना जादू नहीं चला पाई। रिलीज के आठवें दिन भी फिल्म की कमाई बेहद सुस्त रही। इसके इतर फिल्म तानाजी की ताबरतोड़ कमाई जारी है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 10.06 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में फिल्म ने अब तक 128.97 करोड़ की कुल कमाई की है। वहीं फिल्म छपाक ने आठवें दिन महज 1.87 करोड़ की ही कमाई की।
फिल्म तानाजी में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म ने अब तक 28.38 करोड़ का ही कारोबार किया है। यह फिल्म दीपिका पादुकोण की कमबैक फिल्म है। शादी के बाद दीपिका इस फिल्म से सिने पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्रवाइवर की भूमिका निभा रही है। फिल्म मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी है। फिल्म दमदार कहानी और बेहतरीन अदायगी के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को थियेटर तक लाने में असफल ही रही।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment