पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और पंजाबी गानों के शौकीन लोगों के लिए एक बुरी ख़बर आई है। सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुर क्षेत्र’ फेम और मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। सड़क हादसा मंगलवार को सुबह करीब चार बजे अमृतसर के आसपास हुआ। सिंगर दिलजान देर रात अपनी गाड़ी में अमृतसर से करतारपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी एक बड़े वाहन से टकराई और मौके पर ही सिंगर की मौत हो गई। दिलजान के इस तरह दुनिया से चले जाने से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके निधन की ख़बर सुनकर संगीत जगत की कई हस्तियों दुख जताया है। वहीं, फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सिंगर के निधन पर शोक जताया है।
सिंगर दिलजान की अचानक सड़क हादसे में मौत पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। पंजाबी सिंगर सुकशिंदर शिंदा ने दिलजान की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण समाचार सुबह-सुबह मिला। संगीत की दुनिया को बड़ा नुकसान हुआ है। इस दुनिया से दिलजान की विदाई। पंजाबी सिंगर मिस पूजा, सचिन आहूजा आदि ने भी दिलजान को श्रद्धांजलि दी है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिंगर की मौत पर शोक जताया है। कैप्टन ने लिखा, ‘वे उभरते गायक दिलजान की हादसे में मौत की खबर से स्तब्ध हैं। शोक स्तंप्त परिवार के साथ मेरी संवेदना है।’
आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर दिलजान का जन्म 30 जुलाई, 1989 को पंजाब के करतारपुर जिले के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। वह शादीशुदा थे और उनकी बीवी व बच्चे कनाडा में रहते हैं। सिंगर की अचानक मौत की खबर के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है और हर कोई सकते में है। एक ख़ास बात ये है कि दिलजान का नया गीत ‘तेरे वरगे’ दो अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहा था। लेकिन इसी बीच अब उनकी सड़क हादसे में निधन की ख़बर आ गई है।
गौरतलब है कि दिलजान सुर क्षेत्र में इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए गायकी मुकाबले में विजयी रहे थे। इसकी बदौलत ही उन्होंने रातों-रात पहचान मिल गई थी।दिलजान ने अपने छोटे से कॅरियर में कई हिट गाने गाए हैं। उन्होंने ‘आधा पिंड’, ‘यारां दी गल’, ‘शूं करके’, ‘हर पल’, ‘फर्स्ट लव’, ‘मेरा दिल’, ‘धरती’, ‘तेरे शहर’ जैसे गाने गाए हैं जो काफी पॉपुलर भी हुए थे। इसके साथ ही दिलजान का एक गीत ‘सांई के दीवाने’ भी काफी चर्चा में रहा।
Read More: मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment