हाल में गूगल ने भारतीय सुंदर पिचाई को अपनी मूल कंपनी अल्फाबेट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। अल्फाबेट का सीईओ बनने पर 47 वर्षीय पिचाई को गूगल ने 24.2 करोड़ डॉलर यानि 1718 करोड़ रुपए सालाना का पैकेज दिया है। अल्फाबेट ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। इसमें सालाना 20 लाख डॉलर यानि 14.2 करोड़ रुपए बेसिक सैलरी और 24 करोड़ डॉलर यानि करीब 1704 करोड़ रुपए के शेयर भी शामिल हैं। उनका नया पैकेज 1 जनवरी, 2020 से लागू हो जाएगा। पिचाई को 24 करोड़ डॉलर में से 12 करोड़ डॉलर का स्टॉक अवॉर्ड तीन माह की किश्तों में मिलेगा। बाकी सालाना परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा। यानि वे अपने सभी टार्गेट पूरे करते हैं तो तीन साल में उन्हें ये शेयर मिलेंगे।
बतौर गूगल सीईओ साल 2018 में पिचाई को कुल 19 लाख डॉलर यानि 135 करोड़ रुपए के वेतन-भत्ते मिले थे। इसमें 6.5 लाख डॉलर यानि करीब 4.6 करोड़ रुपए उनकी बेसिक सैलरी भी शामिल थी। उल्लेखनीय है कि पिचाई ने पिछले साल स्टॉक अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था, उन्होंने कहा था कि उनकी सैलरी ही बहुत है। गूगल और अल्फाबेट के के इतिहास में 1704 करोड़ रुपए का स्टॉक अवॉर्ड किसी अधिकारी को मिलने वाला अब तक का सबसे ज्यादा है। सुंदर पिचाई को गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का भी सीईओ बनाने की घोषणा इसी साल 4 दिसंबर को हुई थी।
सुंदर पिचाई को गूगल ने ‘अल्फाबेट’ का भी सीईओ बनाया, एक घंटे में कमाते हैं इतने करोड़ रुपये
पिछले साल यानि 2018 में एपल के सीईओ टिम कुक को सीईओ के तौर पर सबसे ज्यादा वेतन-भत्ते मिले थे। उन्हें कुल 14.1 करोड़ डॉलर यानि 957 करोड़ रुपए बतौर वेतन-भत्ते मिले थे। दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला थे, जिनके वेतन में पिछले साल 66 फीसदी का इजाफा हुआ था। नडेला को वित्त वर्ष 2018-19 में 4.29 करोड़ डॉलर यानि करीब 306.43 करोड़ रुपए मिले थे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment