ये हुआ था

एप्पल को पॉपुलर ब्रांड बनाने वाले स्टीव जॉब्स को भारत से मिला था सफ़लता का ज्ञान

एप्पल इंक के को-फाउंडर व पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स की 5 अक्टूबर को 12वीं डेथ एनिवर्सरी है। जॉब्स की साल 2011 में कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझते हुए मौत हुईं। उनका पूरा नाम स्टीव पॉल जॉब्स था। उन्होंने दुनिया को अलविदा कहने से पहले एप्पल कंपनी को वो नाम और प्रसिद्धि दिलाई, जिसको आज हर कोई जानता है। एप्पल कंपनी के उत्पाद ख़ासकर आईफोन और मैक बुक लैपटॉप के आज भी लोग कायल हैं। यह स्टीव का ही बिजनेस माइंड था कि आज एप्पल दुनिया की टॉप टेक कंपनियों में से एक है।

जॉब्स दिग्गज एनीमेशन कंपनी पिक्सर एनीमेशन के भी सीईओ थे। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि स्टीव को सफ़लता का ज्ञान भारत से ही मिला था। वे आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने कई  इनोवेशंस से करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं। स्टीव जॉब्स की ज़िंदगी बड़ी प्रेरणादायक रही है। इस अवसर पर जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

अपने माता-पिता के गोद आए थे स्टीव

स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फरवरी, 1955 को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैन फ़्रांसिस्को में हुआ था। स्टीव को पॉल और क्लारा जॉब्स दंपती ने गोद लिया था। हालांकि, स्टीव की मां चाहती थीं कि उनके बच्चे को वह जोड़ा गोद ले जो कम से कम स्नातक उत्तीर्ण हो और जॉब्स दंपती ग्रेजुएट पास नहीं था। लेकिन इस जोड़े ने स्टीव की मां को भरोसा दिलाया कि वे उनके बेटे को उच्च शिक्षा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस तरह दुनिया के सफ़लतम बिजनेसमैन में से एक स्टीव जॉब्स का लालन-पालन गोद लेने वाले दंपती ने किया था।

गैरेज से हुई एप्पल कंपनी की शुरुआत

करीब पिछले एक दशक से दुनिया की सबसे कीमती कंपनियों में से एक एप्पल इंक की शुरुआत एक गैरेज में हुई थी। एक छोटे गैरेज से शुरु हुए सफ़र ने इस दुनिया को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया। ये सब शुरु हुआ स्टीव जॉब्स के सपनों से, जिसे उन्होंने हकीक़त में तब्दील कर दिखाया। एक दिलचस्प बात यह है कि स्टीव ने पहले सेमेस्टर के बाद ही कॉलेज जाना छोड़ दिया था, ताकि वह पैसे बचा सके। इस दौरान वे कोक की बोतलें बेचते और पैसे बचाने के चक्कर में मीलों पैदल चलते थे। पूरे वीक में एक दिन अच्छा खाना खाने के लिए स्टीव अपने शहर के हरे-कृष्णा मंदिर में जाते थे। स्टीव एक बौद्ध सन्यासी बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अपना सिर भी मुंडवा लिया था। बाद में वे भारत आए और कई आश्रमों में ज्ञान व शांति का पाठ पढ़ा।

साल 1976 में स्टीव जॉब्स ने अपने दोस्त स्टीव वोजनिक और रोनाल्ड वेयन के साथ एप्पल कंपनी शुरू की।हालांकि, उनके एक साझेदार रोनाल्ड ने दो हफ़्ते बाद ही 800 डॉलर लेकर खुद को एप्पल से अलग कर लिया था। एप्पल को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले स्टीव की ज़िंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब उन्हें उनकी ही बनाई इस कंपनी से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, बाद में न सिर्फ स्टीव एप्पल में वापस आए बल्कि इसे अपने दम पर नई बुलंदियों पर ले गए। जॉब्स ने एक दशक तक एक डॉलर मासिक तनख्वाह पर काम किया।

अपने एक बच्चे को अपनाने से किया था इंकार

स्टीव जॉब्स चार बच्चे पिता थे। एक बच्चा जो उनकी गर्लफ्रेंड वेडोल्क से था, उसे शुरुआत में स्टीव ने अपनाने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बाद में न सिर्फ स्टीव ने उसे अपनाया बल्कि दोनों के बीच शानदार रिश्ता रहा। स्टीव ने एक कम्प्यूटर का नाम भी उसके नेम पर रखा था। ​एक और दिलचस्प बात ये है कि स्टीव जॉब्स आज करोड़ों युवाओं के आदर्श हैं, लेकिन उन्होंने सालों तक अपनी मर्सडीज बिना लाइसेंस के चलाई थीं।

स्टीव नौकरी छोड़कर आध्यात्म के लिए आए थे भारत

एप्पल को दुनिया में टॉप पर ले जाने वाले स्टीव जॉब्स साल 1974 में खुद को जानने के लिए भारत अपने दोस्त के साथ भारत आए थे। वे नैंनीताल में नीम करौली बाबा से मिलने के लिए दोस्त डेनियल कोटटके के साथ भारत आए। पहले वे दिल्ली से सीधे हरिद्वार पहुंचे। उस वक़्त हरिद्वार में महाकुंभ का मेला चल रहा था। उन्हें हर तरफ साधु-संत दिखाई दे रहे थे। कुंभ की जबरदस्त भीड़ और अजीब-गरीब लोगों को देख स्टीव घबरा गए। वे वहां से नैनीताल स्थित कैंची मंदिर पहुंचे। यहां नीम करौली बाबा का आश्रम था। अपने चमत्कारों के लिए विश्व विख्यात बाबा के विचारों से स्टीव प्रभावित थे।

स्टीव जॉब्स को वहां नीम करौली बाबा नहीं मिले। स्टीव के पहुंचने से पहले ही बाबा का देहांत हो चुका था। लेकिन वे करौली बाबा के आश्रम में ही रुक गए। वहां स्टीव को वो अद्भुत किताब ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगी’ मिली, जिसने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी थी। इस किताब को स्टीव ने कई बार पढ़ा था। इसी किताब के बारे में एक बार स्टीव ने बताया था कि उस बुक ने उनके सोचने का नज़रिया और विचारों को बदलकर रख दिया। स्टीव एक खोजकर्ता, आविष्कारक थे इसलिए उन्होंने एक कंपनी छोड़ी तो दूसरी बनाने की सोची। गौरतलब है कि स्टीव जॉब्स के नाम 300 से ज्यादा पेटेंट दर्ज़ हैं।

Read: दोराबजी टाटा ने बतौर पत्रकार शुरू किया था करियर, बाद में बने प्रसिद्ध उद्योगपति

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago