कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2020 टियर-1 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। सीएचएसएल परीक्षा के लिए पूर्व में पंजीयन करा चुके उम्मीदवार अब प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के आवेदक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये भी अपना प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण महामारी के देश में लगातार बढ़ते मामलों के कारण कई उम्मीदवार और उनके अभिभावकों को परीक्षा के दौरान संक्रमण का डर सताने लगा है। वहीं, कई आवेदकों को अभी भी यह आशंका है कि कहीं सीएचएसएल परीक्षा ही स्थगित न हो जाए।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल टियर-1 की परीक्षा 12 अप्रैल, 2021 से 27 अप्रैल, 2021 के बीच आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने परीक्षा केंद्र का पता लगा सकते हैं। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए नीचे एक सीधा लिंक भी दिया जा रहा है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि टियर-1 की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए एक घंटे यानि 60 मिनट का समय मिलेगा। टियर-1 की परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा-2020 टियर-1 में देशभर में कुल 32 लाख 58 हजार 242 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें नॉर्थ रीजन में आठ लाख 17 हजार 595, नॉर्थ वेस्टर्न रीजन में एक लाख 60 हजार 934, मध्य प्रदेश रीजन में एक लाख 84 हजार 798, सेंट्रल रीजन (मध्य क्षेत्र) में नौ लाख 11 हजार 255, ईस्टर्न रीजन में दो लाख 34 हजार 871, नॉर्थ इस्टर्न रीजन में 58 हजार 504, वेस्टर्न रीजन में दो लाख 22 हजार 515, कर्नाटक-केरल रीजन में तीन लाख 75 हजार 26, साउदर्न रीजन में दो लाख 92 हजार 744 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं।
Read More: UGC का निर्देश- अब स्नातकोत्तर के बराबर मानी जाएगी सीए और सीएस की डिग्री
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment