न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वन डे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। तीन महीने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर चुके श्रीलंकाई की तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टीम की टी20 और वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत 3 जनवरी से होगी और इसके बाद 11 जनवरी को एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा। बता दें कि इस साल श्रीलंका ने काफी बार खेल के तीनों प्रारूपों में बार बार कप्तान बदले हैं। अभी इंग्लैंड के खिलाफ भी घरेलू सीरीज में दिनेश चांडीमल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था जिसमें टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
मलिंगा के अलावा वनडे और टी-20 टीम में पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की भी वापसी हो गई है वहीं निरोशन डिकवेला को टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। बता दें कि मलिंगा ने एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर अपनी खोई हुई फॉर्म दिखाई थी। अगले साल इंग्लैंड की सरजमीं पर होने वाले विश्वकप को लेकर भी मलिंगा ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो श्रीलंका के लिए विश्वकप जरूर खेलूंगा।
लसिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दनुष्का गुनाथिलाका,कुसल परेरा,दिनेश चांडीमल,असेला गुनरत्ने,कुशल मेंडिस,धनंजय डीसिल्वा,थिसारा परेरा,दसुन शनाका,लक्शन संदकन,सिकूगे प्रसन्ना,दुष्मंता चमीरा,कसनु रजिथा,नुवन प्रदीप,लाहिरू कुमारा।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment