क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने के मामले में महिला क्रिकेट टीमें भी पीछे नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आइसीसी वुमेंस टी—20 वर्ल्ड कप 2020 में जहां इंग्लैंड की कप्तान ने तीनों फॉर्मेटों में शतक का रिकॉर्ड बनाया है, वहीं अब टीम द्वारा सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड बना है। टूर्नामेंट के 11वें लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड की टीम के बीच हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने महिला टी—20 वर्ल्ड कप का सर्वोच्च स्कोर बनाया है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए। आइसीसी महिला टी—20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब किसी टीम ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया है।
दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम से पहले टी—20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम था। भारतीय महिला टीम ने वर्ष 2018 में हुए टी—20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए थे। इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने शतक लगाया था। भारत के इस रिकॉर्ड को दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप में 20 ओवर में 3 विकेट पर 195 रन बनाकर तोड़ दिया। यह स्कोर आइसीसी महिला टी—20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।
अब भारत दूसरे स्थान पर आ गया और साथ ही दूसरे सर्वोच्च स्कोर पर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर आ गई। उसने आयरलैंड के खिलाफ वर्ष 2014 के महिला वर्ल्ड कप टी—20 विश्व कप में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे।
इस वर्ल्ड कप में इस स्कोर से पहले बांग्लादेश के खिलाफ कंगारू टीम ने 189 रन का स्कोर बनाया था। हालांकि, अब इससे ऊपर दक्षिण अफ्रीका की टीम चली गई है और पहले नंबर पर पहुंच गई है।
प्रोटियाज टीम की कप्तान डेन वैन नीकेर्क ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। अफ्रीकी ओपनर लिजेल ली के तूफानी शतक जड़ा। लिजेल ली ने महज 59 गेंदों पर शतक ठोका। इसी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर के इस मैच में 200 के करीब का स्कोर बना दिया।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment