वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए दुनियाभर के देशों में टीकाकरण किया जा रहा है। लेकिन थोड़ी परेशानी की बात ये है कि भारत में कोरोना का टीका लगवाने वालों में से कुछ लोगों में त्वचा संबंधी दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं। कोविड वैक्सीन की खुराक लेने के बाद कुछ लोगों की त्वचा में सूजन तो कुछ की त्वचा पर चकत्ते देखने को मिले हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि ऐसे मामलों की संख्या बहुत ही कम है। विशेषज्ञ सीधे कोरोना टीके का दुष्प्रभाव मानने से कतरा रहे हैं, पर संदेह जरूर कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना टीका लगने के बाद कुछ लोगों में बुखार, शरीर में दर्द और कमजोरी जैसी तकलीफ हो रही है। इसी तरह बहुत ही कम लोगों में वैक्सीन की खुराक लेने के बाद त्वचा संबंधी तकलीफ देखने को मिल रही है। हालांकि, ऐसे लोगों की संख्या बेहद कम है। टीका लगने के बाद कुछ लोगों में ये तकलीफ शुरुआत में ही तो कुछ लोगों को टीका लगने के कुछ सप्ताह बाद हो रही है। हालांकि ऐसे लोगों को टीका लगाने से परहेज नहीं करना चाहिए। ऐसे मरीजों को टॉपिकल स्टेरॉयड लगाने के लिए दी जा रही है, जिसके बाद उनकी तकलीफ खत्म हो जाती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पहले से किसी त्वचा संबंधी तकलीफ से ग्रसित व्यक्ति टीका लगवाता है तो उसे अपना विशेष ध्यान रखना होगा। स्किन एलर्जी या त्वचा पर चकत्ते की किसी भी तरह की तकलीफ है और टीका लगने के बाद उसमें बदलाव दिख रहा है तो बिना देर किए किसी डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। किसी तरह की लापरवाही या तकलीफ को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना टीके की डोज जब लगती है, तब उस व्यक्ति का इम्युन सिस्टम सक्रिय होता है। शरीर वायरस से लड़ने के लिए खुद को तैयार करता है। इम्युन सिस्टम के सक्रिय होने और त्वचा में सूजन के कारण कुछ लोगों की त्वचा पर चकत्ते दिखने लगते हैं। एक त्वचा रोग विशेषज्ञ ने बताया कि कोविड टीका लगने के दो-तीन सप्ताह बाद तेजी से बाल झड़ने की तकलीफ लेकर लोग आए हैं, जो कुछ दिन में ठीक हो गए।
दूसरी लहर से भी ज्यादा भयावह हो सकती है कोरोना की थर्ड वेव, गृह मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट किया
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment