जिस फिल्म से एक्टिंग शुरू की उसके निर्माता-निर्देशक भी खुद ही थे सोहेल खान

Views : 7526  |  4 minutes read
Sohail-Khan-Biography

भले ही सिने-वर्ल्ड में नेपोटिज्म हावी हो, लेकिन आखिर में टिकता और बिकता टैलेंट ही है। किसी फिल्मी परिवार से होने का ये मतलब नहीं है कि बिना टैलेंट के ही कोई अपनी पहचान स्थापित कर लेगा। बॉलीवुड में ऐसे कई उदाहरण है, जो इस बात को सही साबित करते हैं। यहां ऐसे कई स्टार हैं जिनके बाप-दादाओं ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया, मगर जब ये पर्दे पर आए तो दर्शकों से उन्हें नकार दिया। ऐसा ही एक बॉलीवुड अभिनेता है जिसने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाईं, मगर अपने भाई की तरह शोहरत नहीं पा सका। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान के भाई सोहेल खान की। आज सो​हेल खान का अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस ख़ास मौके पर जानिए उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें…

Sohail-Khan-Wife-Seema

सलीम के बेटे और सलमान के भाई हैं सोहेल

बॉलीवुड एक्टर, फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर, 1970 को मुंबई में फेमस स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान और सलमा खान के घर में हुआ था। सोहेल के दो भाई अभिनेता सलमान खान और अरबाज खान हैं। इसके अलावा उनकी दो बहनें अलवीरा ​खान अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा हैं। उनके पिता ने हेलन से दूसरी शादी की, जो उनकी सौतेली मां हैं। एक्टिंग के अलावा वह अपने होम प्रोडक्शन सोहेल खान फिल्म्स के बैनर तले फिल्मों का निर्माण भी करते हैं।

पायलट बनना चाहते थे सोहेल

अभिनेता सोहेल खान की पढ़ाई मुंबई और ग्वालियर में हुईं। वह फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हुए भी फिल्म इंडस्ट्री से परे अपना करियर बनाना चाहते थे। उनका सपना एक पायलट बनने का था। मगर, उनकी आंखों में तकलीफ होने के कारण उनका बतौर पायलट ट्रेनी सिलेक्शन नहीं हो सका। इस तरह वह अपना पायलट बनने का सपना पूरा करने से रह गए।

Sohail-Khan

बतौर निर्देशक फिल्मी दुनिया में रखा कदम

अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत सोहेल खान ने बतौर निर्माता-निर्देशक कीं। निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म वर्ष 1997 में आई ‘औजार’ थीं, जिसमें सलमान खान और संजय कपूर लीड रोल में थे। उनकी अगली फिल्म वर्ष 1998 में रिलीज हुईं। यह फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ थी, जिसमें उनके दोनों भाई सलमान और अरबाज खान ने मुख्य भूमिका निभाईं। सोहेल की यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुईं।

फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से किया एक्टिंग डेब्यू

अभिनेता सोहेल खान ने व​र्ष 2002 में फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से अपनी अभिनय कॅरियर की शुरुआत कीं। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक खुद सोहेल थे, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकीं। बतौर एक्टर उनकी पहली सफल फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ थी। इसके बाद वह ‘पार्टनर’, ‘आर्यन’, ‘जय हो’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘हैलो’, ‘वीर’, ‘हीरोज’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘लवयात्री’, ‘दबंग-3’ जैसी फिल्मों में नज़र आए।

Sohail-Khan-Family

दो बेटों के पिता और ‘मुंबई हीरोज’ के मालिक हैं सोहेल

अगर निजी ज़िंदगी की बात करें तो सोहेल खान ने सीमा सचदेवा से शादी की है। इन दोनों के दो बेटे योहान और निर्वान खान हैं। सोहेल भले ही फिल्मी पर्दे पर अपना जादू चलाने में असफल रहे हों, मगर निजी ज़िंदगी में वह किसी चैंपियन से कम नहीं। आपको मालूम हो, सोहेल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में ‘मुंबई हीरोज’ टीम के मालिक हैं।

Read: जॉन अब्राहम को किस्मत से मिली बॉलीवुड में एंट्री, इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं अभिनेता

COMMENT