उछल कूद

लंबे समय बाद वापसी को बेताब है ये दो बड़े क्रिकेटर, इस वजह से लगा था इन पर बैन

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट में लंबे समय तक बादशाहत रही है। ऑस्ट्रेलिया भले ही आज दुनिया की नंबर एक टीम नहीं हैं लेकिन एक वक़्त क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में इस टीम की तूती बोलती थी। आईसीसी द्वारा अब तक आयोजित हुए 11 में से 5 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया अपने नाम कर चुका है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को एक नए स्तर पर ले जाने में इस टीम का बड़ा योगदान रहा है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम स्लेजिंग और बॉल टेम्परिंग जैसे विवादों के लिए भी बदनाम रही है। करीब एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े क्रिकेटर्स पर बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का बैन लगा था। अब ये दोनों क्रिकेटर मैदान पर वापसी के लिए फिर से तैयार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कौन हैं ये दोनों क्रिकेटर जिन्हें क्रिकेट मैदान से बाहर रहना पड़ा..

सीए ने अपने तीन क्रिकेटरों पर लगाया था कड़ा प्रतिबंध

दरअसल, 2018 में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग के मामले में दोषी पाया था। इस मामले में आगे कड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने उस समय टीम के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 माह का प्रतिबंध लगाया था। ये तीनों खिलाड़ी बॉल टेम्परिंग मामले में शामिल थे। सीए ने इन क्रिकेटरों पर कोई नरमी नहीं बरती थी। गौरतलब है कि इस मामले के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट जगत में बड़ी फ़ज़ीहत हुई थी।

क्या पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में हो सकती है वापसी?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 22 मार्च से पांच वनडे मैचों की एक सीरीज खेली जानी हैं। इस सीरीज के आखिरी दो मैच 29 और 31 मार्च को होंगे। दूसरी ओर बॉल टेम्परिंग विवाद में शामिल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर लगा 12 महीने का प्रतिबंध भी 28 मार्च को पूरा हो रहा है। ऐसे में ये क़यास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों को आखिरी दोनों वनडे में खेलने के लिए बुलाया जा सकता है। लेकिन ऐसा होने की संभावना बहुत ही कम है। पाक के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्मिथ-वॉर्नर का नाम नहीं है, लेकिन सीए की आधिकारिक वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के मुताबिक दोनों को टीम में लिया जा सकता है। बता दें, फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम भारत से पांच वनडे की सीरीज खेल रही है। इसके बाद वह सीधे पाक से मुकाबलों के लिए दुबई जाएगी।

राष्ट्रीय चयन समिति करेगी दोनों की वापसी का फैसला

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर दोनों क्रिकेटरों की वापसी का फैसला ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय चयन समिति करेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ और अंतरिम ईजीएम (टीम परफॉरमेंस) बेलिंडा क्लार्क यह फैसला करेंगी। दोनों को लेकर यह निर्णय भी लिया जाएगा कि क्या दोनों को सीधे राष्ट्रीय टीम में मौका दिया जाए या पहले आईपीएल खेलने के लिए भारत भेजा जाए। उधर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के लिए प्रतिबंध के बाद वापसी करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान और पूर्व उप-कप्तान को लेकर टीम के अंदर कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन प्रशंसकों और मीडिया के कड़े रुख का उन्हें सामना करना पड़ सकता है।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व गेंदबाज मिशेल जॉनसन का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों को पहले टीम के सदस्यों से घुलना-मिलना होगा। यह आईपीएल और वर्ल्डकप दबाव को झेलने के लिए जरूरी है। दोनों टीम से जुड़े और देखें कि नए खिलाड़ी कैसे काम कर रहे हैं क्योंकि दोनों अभी बाहर से ही टीम को देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि दोनों को पहले आईपीएल में खेलना चाहिए। उसके बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करनी चाहिए।

जानिए यूनाइटेड नेशन और डब्ल्यूएचओ ने एप्पल कंपनी के खिलाफ याचिका दायर क्यों की है?

स्मिथ और वॉर्नर दोनों ही कोहनी की चोट से उबर रहे

ख़बरों के अनुसार, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलहाल कोहनी की चोट से उबर रहे हैं। हाल में अपनी फिटनेस का सबूत देते हुए वार्नर ने न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेट क्लब के लिए शतक जमाया था। दूसरी ओर स्मिथ ने नेट पर बल्लेबाजी के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ये दोनों ही टीम में वापसी को लेकर बेताब दिख रहे हैं। हाल ही दोनों ने पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोस हेजलवुड जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास किया था। प्रतिबंध के कारण स्मिथ और वार्नर राष्ट्रीय टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं ले सकते, लेकिन न्यू साउथ वेल्स और ऑस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाजों के साथ अभ्यास जरूर कर रहे हैं।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago