Shubman Gill who played for Team India abused umpire in the match.
नए साल का तीसरा दिन यानि 3 जनवरी घरेलू क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं रहा। शुक्रवार को उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब टीम इंडिया के लिए खेल चुके और पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आउट होने के बाद अपशब्दों के साथ अपनी नाराजगी जताई और मैदान से बाहर जाने से इनकार कर दिया।
यह मामला पंजाब और दिल्ली के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मुकाबले का है, मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार एक जर्नलिस्ट ने ट्वीट कर दावा किया कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मैच में अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे और आउट दिए जाने के बावजूद क्रीज पर डटे रहे।
मैच में विवाद होने के बाद इस विवाद को लेकर लगातार कई ट्वीट किए गए। दिल्ली रणजी टीम के उपकप्तान नीतीश राणा के हवाले से जर्नलिस्ट ने आगे ट्वीट किया, ‘शुभमन गिल अंपायर पश्चिम पाठक के करीब गए और उन्हें अपशब्द कहे। इसके बाद अंपायर पाठक ने अपने फैसले को पलट दिया।’ जानकारी के लिए बता दें कि अंपायर पश्चिम पाठक ने इस मैच से अपना डेब्यू किया है।
शुभमन को आउट दिए जाने के फैसले को बाद में पलटा जाना दिल्ली टीम को अच्छा नहीं लगा। उस फैसले के खिलाफ दिल्ली की टीम स्टेडियम से बाहर चली गई, जिससे कुछ देर तक खेल रुका। आखिरकार मैच रेफरी पी रंगनाथन को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और दिल्ली टीम को राजी कर थोड़ी देर बाद खेल दोबारा शुरू किया गया।
Read More: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का स्पिन कंसल्टेंट होगा यह खिलाड़ी
हालांकि, इसके बाद दोाबरा खेलने उतरे 20 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पंजाब टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें 23 के निजी स्कोर पर दिल्ली के गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने विकेट के पीछे अनुज रावत के हाथों कैच करा कर आउट कर दिया। शुभमन ने 41 गेंदों में मात्र 23 रन बनाए, जिसमें उनके चार चौके थे। बता दें, शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए दो वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 16 रन बनाए हैं। वे 3 फ़रवरी, 2019 को टीम इंडिया के लिए आखिरी बार खेले थे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment