फिल्म निर्देशक शेखर कपूर को एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) सोसाइटी का अध्यक्ष और FTII गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन बनाया गया है। शेखर कपूर सिनेमा की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। शेखर की ‘मासूम’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘एलिजाबेथ’ और ‘बैंडिट क्वीन’, सिनेमा के इतिहास में दर्ज फिल्में हैं। उन्होंने न सिर्फ फिल्मों बल्कि टीवी पर भी अपना जलवा बिखेरा है। शेखर ने एक तरफ जहां कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया तो वहीं छोटे पर्दे पर भी अलग कार्यक्रमों के जरिए चर्चा में रहे।
आपको बता दें कि शेखर कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। निर्देशक अपनी हर बात बेबाकी से सबके सामने रखते हैं। हाल ही में शेखर कपूर, सुशांत केस को लेकर चर्चा में थे। शेखर कपूर की फिल्म पानी में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार में थे, लेकिन किसी न किसी वजह से फिल्म में देरी होती गई और ये फिल्म कभी शुरू ही नहीं हो पाई।
फिल्म पानी को लेकर शेखर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘पूरी दुनिया में, खासकर भारत, अफ़्रीका, दक्षिण अमरीका, चीन इत्यादि में पानी खत्म हो रहा है। मैं पानी पर एक फ्यूचरिस्टिक फिल्म बना रहा हूं। फिल्म की कहानी में भविष्य में एक शहर में पानी खत्म हो जाता है और पानी को लेकर लड़ाई शुरु हो जाती है। जिन लोगों के पास पानी है वो उसे जमा करते हैं और हथियारों से उसकी रक्षा करते हैं। पानी को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करके वो दूसरे लोगों को दबाते हैं। इस बात को लेकर एक क्रांति आ जाती है जिसकी कहानी है पानी।’
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment