Shahrukh Khan became the new king of Twitter in the country as an actor.
एक के बाद एक लगातार कई फिल्मों के फ्लॉप होने से परेशान बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने फिल्म ‘जीरो’ के बाद से कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशी की ख़बर आई है। पिछले कुछ समय से ब्रेक पर चल रहे शाहरुख जल्द ही एक फिल्म में जांबाज़ पुलिस ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आ सकते हैं। दरअसल, अस्सी के दशक में चंबल में आतंक का पर्याय रहे कुख़्यात डकैत ददुआ पर बनने वाली फिल्म की स्टार कास्ट का अनाउंसमेंट होने वाला है। इरफ़ान खान इस फिल्म में ददुआ डकैत के किरदार निभाते नज़र आएंगे। ख़बर है कि इसमें किंग खान भी लीड रोल में दिखेंगे।
जानकारी के मुताबिक़, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर तिग्मांशु धूलिया इस फिल्म में शाहरुख खान को डकैत ददुआ का एनकाउंटर करने वाले जांबाज़ पुलिस ऑफ़िसर अमिताभ यश का किरदार निभाने के लिए अप्रोच रहे हैं। तिग्मांशु और शाहरुख खान के बीच मीटिंग की पुष्टि उनके करीबियों ने की है। शाहरुख को दूसरी बार कॉप के किरदार के लिए अप्रोच किया गया है। बता दें, इससे पहले मधुर भंडारकर ने उन्हें ‘इंस्पेक्टर गालिब’ में कॉप के रोल के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, उस फिल्म को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार किंग खान का क्या स्टैंड रहता है?
इस फिल्म में इरफ़ान खान को पहले से ही ददुआ के किरदार के लिए फाइनल किया जा चुका है। अब उनके साथ लीड रोल के लिए शाहरुख भी आ सकते हैं। अगर शाहरुख अपनी ओर से हां कर देते हैं तो, दोनों फिल्म ‘बिल्लू बार्बर’ के बाद दूसरी बार एक साथ काम करते नज़र आएंगे। इरफ़ान इससे पहले फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में डकैत का रोल निभा चुके हैं। अब अगर शाहरुख खान, तिग्मांशु का ऑफर एक्सेप्ट कर लेते हैं तो यह उनकी पुलिस ऑफ़िसर के लीड रोल वाली यह डेब्यू फिल्म होगी। हालांकि, शाहरुख ने इससे पहले भी ‘वो वन टू का फोर’ में सिविल ड्रेस में पुलिस जवान का रोल किया था।
Read: टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने के बाद भावुक होकर यह बोले जड़ेजा, राहुल और पांड्या!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म का टाइटल पुलिस ऑफ़िसर अमिताभ यश के सरनेम ‘यश’ पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी यूपी के उरई जिले से शुरु होगी। कॉप अमिताभ यश की यहां पोस्टिंग की गई थी। फिल्म में साथ ही एक और अधिकारी दलजीत चौधरी का भी किरदार होगा। उनसे भी अमिताभ यश ने काफी कुछ सीखा था। उनसे सीख लेकर वह बाद में एंटी डकैत ऑपरेशंस में सफ़ल हुए। बता दें, अमिताभ यश यूपी कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अफ़सर हैं। उन्होंने एसटीएफ में रहकर करीब तीन दर्जन अपराधियों को मार गिराया था। मूल रूप से बिहार के रहने वाले कॉप यश की जहां पोस्टिंग होती है, वहां अपराधी उनसे भयभीत रहते हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment