जैसा कि भारत अपना 71 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, इंटरनेट देशभक्तिपूर्ण पोस्ट और संदेशों से भर गया है। इस सब के बीच सही समय पर शाहरुख खान का धर्म पर विचार व्यक्त करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जो खूब सुर्खियां बटौर रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान धर्म और देश के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए नजर आ रहे है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख कहते हैं, “हमने कभी हिंदू मुसलमान की बात ही नहीं की। मेरी बीवी हिंदू है, मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं।” वीडियो में शाहरुख आगे कहते हैं, कई बार जब वे स्कूल गये तो फॉर्म में भरना पड़ता है धर्म क्या है? जब मेरी बेटी छोटी थी तो उसने मुझसे पूछा पापा हम किस धर्म से हैं? तो मैने उन्हें बताया कि हम भारतीय है यार हम किसी धर्म के नहीं है और होना भी नहीं चाहिए।”
जिसने भी इस वीडियो को सुना वो शाहरुख खान की तारीफ किए बगैर नहीं रहा। शाहरुख इस वीडियो के जरिए सभी का दिल जीत रहे है। बता दें कि इस वीडियो को जाने माने निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि यह वीडियो रियलिटी डांस शो डांस प्लस का है। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर शाहरुख खान शो में बतौर गेस्ट पहंचे। बता दें दि शाहरुख पिछले कुछ समय से फिल्मी पर्दे से नदारद हैं। वे आखिरी बार फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ और अनुष्का शेट्टी के साथ नजर आए थे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment