जम्मू-कश्मीर राज्य के श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए हैं। श्रीनगर के बटमालू इलाके में बुधवार देर रात शुरू हुई यह मुठभेड़ आज गुरुवार सुबह तक जारी रही। जेएंडके पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और सभी आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि, इस दौरान एक स्थानीय नागरिक की आतंकियों की गोली से मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके शवों को कब्जे में ले लिया गया है। मारे गए आतंकियों के पास से कई तरह के हथियार भी बरामद किए गए हैं।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने श्रीनगर मुठभेड़ के दौरान एक स्थानीय नागरिक की मौत पर अफसोस जताया और बताया कि सीआरपीएफ के एक डिप्टी कमांडेंट भी इस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में इस वर्ष अब तक सात ऑपरेशनों में 16 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। वहीं, इस वर्ष अब तक 72 ऑपरेशन चलाए गए, जिनमें 177 आतंकी मारे जा चुके हैं। इनमें स्थानीय और पाकिस्तान के भी कई आतंकी शामिल थे।
श्रीनगर मुठभेड़ के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बटमालू के फिरदौसाबाद इलाके में देर रात करीब ढाई बजे घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पहले सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद उनकी तलाशी का अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
Read More: तनाव के बीच चीन एलएसी पर लाउडस्पीकर लगाकर बजा रहा पंजाबी गाने
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कश्मीर के तीन युवकों का एक संगठन पाकिस्तानी आतंकी के पिछले कुछ समय से लगातार संपर्क में है। संगठन के तीनों युवकों की पहचान गुटलीबाग निवासी अर्शिद अहमद खान, गांदरबल निवासी माजिद रसूल और मोहम्मद आसिफ नजर के रूप में की गई। ये तीनों युवक एक पाकिस्तानी आतंकी फयाज खान के संपर्क में थे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment