SBI Bank implemented new rules to withdraw money from ATMs from today.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान देश में बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई ने इसके लिए कड़े नियम बना रखे हैं, बावजूद इसके बैंकिंग में धोखाधड़ी हो रही है। जालसाजी के काम में शामिल शातिर लोग आम आदमी के साथ फ्रॉड करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं। भारत में लगातार बढ़ते फ्रॉड के मामलों को ध्यान में रखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को राहत देते हुए बचाव के लिए एक नई सुविधा दी है। एसबीआई ने सुरक्षित बैंकिंग उपलब्ध कराने के लिए आज से नई एटीएम सर्विस शुरू की है।
एसबीआई ने वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी आधारित एटीएम कैश विड्रॉल सुविधा को अब से 24 घंटे लागू करने का फैसला किया है। 18 सितंबर से यह नियम देशभर में लागू कर दिया गया है। आपको बता दें कि पहले यह सुविधा रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे तक उपलब्ध थी। अब नकदी निकासी के लिए बैंक ग्राहक द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजेगा, जिसके जरिए पैसों की निकासी होगी। अब एसबीआई के एटीएम से 10,000 रुपए या इससे ज्यादा राशि निकालने पर बैंक के ग्राहक को दिन में भी ओटीपी की जरूरत होगी। गौरतलब है कि 1 जनवरी 2020 से एसबीआई ने एटीएम से निकासी के लिए ओटीपी जरूरी किया था। भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि ग्राहक अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा लें।
Read: ईडी ने फेमा का उल्लंघन करने पर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर लगाया 100 करोड़ का जुर्माना
एसबीआई के ग्राहक नई प्रक्रिया के तहत जब एटीएम से पैसों की निकासी कर रहे होंगे, तब एटीएम की स्क्रीन पर रकम के साथ-साथ ओटीपी स्क्रीन भी दिखाई देगी। बैंक ग्राहकों को ओटीपी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इससे धोखाधड़ी की संभावनाएं काफी हद तक कम हो जाएंगी। फिलहाल यह ओटीपी आधारित नकद निकासी की सुविधा केवल एसबीआई एटीएम में ही उपलब्ध होगी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment