भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक तो जीता ही साथ ही 2020 में टोक्यो ओलम्पिक खेलों के लिए कोटा भी हासिल कर लिया। सौरभ ओलम्पिक खेलों का कोटा पाने वाले तीसरे भारतीय निशानेबाज हैं।
उन्होंने पुरुष वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में यह कामयाबी हासिल की। यही नहीं सौरभ ने 245 अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड यूक्रेन के ओलेह ओमेलचुक (243.6 अंक) के नाम दर्ज था।
सौरभ पहली बार सीनियर लेवल पर फाइनल में पहुंचे थे
एशियाई खेल और युवा ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीत चुके सौरभ पहली बार सीनियर विश्व कप के फाइनल में पहुंचे और पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस मुकाबले में उन्होंने सर्बिया के दामिर मिकेस (239.5 अंक) को हराया।
सौरभ के नाम 10 मीटर एयर पिस्टल में जूनियर वर्ग का रिकॉर्ड भी है। सौरभ ने पिछले वर्ष जर्मनी में जुनियर विश्व कप में भी स्वर्ण पदक जीता था। पिछले साल चांग्वू में हुए वर्ल्ड चौम्पियनशिप में भी स्वर्ण जीता था।
अपूर्वी और अंजुम के बाद ओलंपिक कोटा प्राप्त करने वाले तीसरे निशानेबाज
सौरभ से पहले अपूर्वी चंदेला और अंजुम मोदगिल को भी ओलंपिक कोटा मिल चुका है। शनिवार को अपूर्वी ने महिला 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
18वें एशियाई खेल 2018
सौरभ चौधरी ने इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में निशानेबाजी में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। एशियाई खेलों के समय उसकी उम्र 15 वर्ष थी। सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 240.7 अंकों के साथ स्वर्ण जीता था।
सौरभ उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ निवासी है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment