ये हुआ था

सैफ़ अली खान ने अपनी पहली डेट पर ही अमृता सिंह के साथ की थी ये हरकत

पटौदी के नवाब खानदान में जन्मे बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। सैफ़ का जन्म 16 अगस्त, 1970 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ था। उनका पूरा नाम साजिद अली ख़ान है। सैफ़ अपने समय में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रहीं शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली ख़ान ‘नवाब पटौदी’ के बेटे हैं। उनके पूर्वज दिल्ली के पास पटौदी रियासत के नवाब हुआ करते थे। सैफ अली खान फिल्मों में अपनी एक्टिंग से पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस खास अवसर पर जानिए उनके अबतक के जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

विंचेस्टर काॅलेज से ग्रेजुएट पास है सैफ़

सैफ़ अली ख़ान ने अपनी शुरुआती शिक्षा हिमाचल प्रदेश के सनावार स्थित लाॅरेंस स्कूल में ली थी। इसके बाद वे इंग्लैंड चले गए, जहां उन्होंने हर्टफोर्डशायर के लाॅकर्स पार्क स्कूल से 12वीं क्लास पास की थी। सैफ़ ने स्नातक की पढ़ाई विंचेस्टर काॅलेज से पूरी की थी। उन्हें मां शर्मिला टैगोर की तरह ही एक्टिंग का बचपन से शौक था। एक्टिंग में रुचि के कारण सैफ़ ने कॉलेज की पढ़ाई के बाद बॉलीवुड फिल्मों की ओर रुख कर लिया।

फिल्म ‘परम्परा’ से की थी बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत

सैफ़ अली ख़ान ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत वर्ष 1993 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘परम्परा’ से की थी। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया लेकिन, यह फिल्म पर्दे पर असफ़ल रही थीं। इसके बाद सैफ़ की दूसरी फिल्म ‘ये दिल्लग़ी’ (वर्ष 1994) थी। इस फिल्म के सेट पर ही सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों बाहर मिलने लगे और एक-दूसरे को प्यार हो गया।

12 साल बड़ी अमृता सिंह से की थी पहली शादी

सैफ़ अली ख़ान ने अपने से करीब 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से गुपचुप शादी कर ली थी। सैफ़ और अमृता की शादी पटौदी खानदान को पसंद नहीं आई। सैफ़ ने बिना घरवालों की परवाह किए अमृता से रिश्ता कायम रखा। हालांकि, इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। दोनों के बीच फासले पैदा हुए और वर्ष 2004 में सैफ़ अमृता अलग हो गए। दोनों के तलाक़ से पहले सैफ़ और अमृता के दो बच्चे बेटी सारा अली ख़ान और बेटे इब्राहिम ख़ान का जन्म हो चुका था।

इन दोनों के बारे में दिलचस्प किस्सा यह है कि जब सैफ़ अपनी गर्लफ्रेंड अमृता सिंह से पहली बार उनके घर मिलने गए थे तो अमृता बिना मेकअप के थीं। सैफ़ ने पहली डेट पर ही अमृता को किस कर लिया था। सैफ़ अली खान और अमृता सिंह ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर पहुंचे थे। उस दौरान अमृता ने इंटरव्यू में यह बात बताई थी।

2012 में करीब 10 साल छोटी करीना से की दूसरी शादी

पहली पत्नी अमृता सिंह से तलाक़ के बाद सैफ़ अली ख़ान अकेलापन महसूस करने लगे थे। उस वक़्त उनकी ज़िंदग़ी में एक इटालियन मॉडल रोज़ा की एंट्री हुई। सैफ़ और रोज़ा ने एक-दूसरे को डेट भी किया, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं रहा। कुछ ही साल में दोनों का ब्रेकअप हो गया। उसके बाद सैफ़ की लाइफ में एक्ट्रेस करीना कपूर आईं। फिल्म ‘टशन’ के सेट पर सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर करीब आ गए थे।

वर्ष 2007 अक्टूबर में दोनों डेट करने लगे और फिर कुछ साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कुछ साल डेटिंग के बाद सैफ़ और करीना ने साल 2012 में शादी कर ली। वर्ष 2016 में करीना ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम तैमूर अली ख़ान हैं। इस साल फरवरी में इन दोनों की दूसरी संतान के रूप में बेटे जहांगीर अली ख़ान का जन्म हुआ। सैफ अली खान अबतक अपनी कुल चार संतानों के पिता बन चुके हैं।

2010 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित हो चुके हैं सैफ़

सैफ़ अली ख़ान ने ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘हम तुम’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘लव आजकल’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लौहा मनवाया। वर्ष 2004 में आई फिल्म ‘हम तुम’ के लिए सैफ़ को  बेस्ट एक्टर के नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाज़ा जा चुका है। वर्ष 2010 में सैफ़ अली ख़ान को भारत सरकार के चौथे सबसे बड़े अवॉर्ड ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया था। सैफ़ ने वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में अच्छा काम किया, जिसके लिए उन्हें क्रिटिक्स से सराहना मिलीं।

Read: पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट हैं सारा अली खान, चाइल्डहुड में ओबेसिटी की रही शिकार

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago