30 मई ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों की धड़कनें बढ़ रही है, जी इन धड़कनों का बढ़ाना स्वाभाविक है क्योंकि इस दिन से क्रिकेट विश्व कप के 12वें संस्करण के शुरू हो जाएगा। इस बार के विश्व कप की मेजबानी क्रिकेट की जननी इंग्लैण्ड कर रहा है। इस महाकुंभ में 10 टिमें भाग ले रही हैं।
सबको इंतजार है इस दिन का, रहे भी क्यों नहीं क्योंकि उनके फेवरेट खिलाड़ी को वे खेलते हुए देखना चाहते हैं। साथ ही उनके नाम कोई नया रिकॉर्ड भी देखना चाहते हैं।
क्रिकेट के अब तब के महाकुंभों में कई रिकॉर्ड ऐसे बने हैं जो अभी तक टूट नहीं पाये हैं। ऐसे में हम आज ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के उन रिकॉर्ड की बात करेंगे, जिन्हें अभी तक टूटने का इंतजार है और देखते हैं कौनसा खिलाड़ी उनके रिकॉर्ड तक पहुंचता है। तो आइए जानते हैं सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स के बार में:—
सचिन ने अपने क्रिकेट कॅरियर में 6 विश्व कप खेले हैं यानि उन्होंने अपना पहला विश्व कप 1992 में खेला और 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की। इन विश्व कप में खेलने के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 6 विश्व कप में 56.95 की औसत से कुल 2278 रन बनाए हैं। उनके रनों के इस रिकॉर्ड के आसपास अभी तक कोई नहीं पहुंच पाया है। विश्व कप के दौरान सचिन का शीर्ष स्कोर 152 था, जो उन्होंने 2003 में नामीबिया के खिलाफ बनाया था।
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 1743 रन (140*)
कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 1532 रन (बेस्ट-124)
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 1225 रन- (बेस्ट-116)
एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)- 1207 रन (बेस्ट-162*)
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 1165 रन (बेस्ट-120)
सचिन ने 6 विश्व कप में से पांच में शतक लगाए हैं, यानि पांच विश्व कप में मिलाकर 6 शतक लगाए हैं। उन्होंने अपना पहला शतक 1996 में केन्या के खिलाफ बनाया था।
विश्व कप क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतकों को रिकॉर्ड भी सचिन के नाम दर्ज है। उन्होंने कुल 15 अर्धशतक लगाए हैं। इसमें साल 2003 में उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए थे।
एक विश्व कप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड
सचिन के नाम एक विश्व कप में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन ने यह कारनामा वर्ष 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप में अपने नाम दर्ज किया था। इस विश्व कप में हुए 11 मुकाबलों में उन्होंने 673 रन बनाए थे। यह किसी भी बल्लेबाज का अब तक एक विश्व कप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है जिसे अभी तक किसी ने नहीं तोड़ा है।
उनके नाम ये भी रिकॉर्ड्स है शामिल
सचिन के नाम विश्व कप में सबसे अधिक पारियां, विश्व कप में सबसे अधिक ‘मैन ऑफ द मैच’, सबसे ज्यादा चौके मारने का रिकॉर्ड, तीन बार 450 रन से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी शामिल है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment