Sachin Tendulkar received gift from mother on his 47th birthday.
क्रिकेट के भगवान यानी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 साल के हो गए। इस बार उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं किया। उनका जन्मदिन हर साल 24 अप्रैल को आता है। तेंदुलकर को उनके जन्मदिन पर क्रिकेट जगत के लोगों ने ढेरों बधाइयां दीं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों शामिल हैं, जिन्होंने तेंदुलकर को शुभकामनाएं दी हैं। सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार शाम एक ट्वीट कर इस ख़ास दिन के बारे में अपने प्रशंसकों को बताया। उन्होंने लिखा, ‘मां से आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की। गणपति बप्पा की तस्वीर शेयर कर रहा हूं, उन्होंने मुझे यह गिफ्ट दिया है.. बिल्कुल अनमोल।’
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक मैं वह अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उनकी मां उन्हें गणपति बप्पा की फोटो दे रही हैं। बता दें, तेंदुलकर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रणी भूमिका निभा रहे कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया। उनके एक करीबी ने जन्मदिन से पहले मीडिया को बताया था कि ‘सचिन ने फैसला किया कि यह सेलिब्रेशन का समय नहीं है।’
इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने सत्य साईं बाबा के निधन की वजह से वर्ष 2011 में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं किया था। वे आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा के भक्त हैं। तेंदुलकर भले ही कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए संकट को ध्यान में रखते हुए अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट के इस महानायक को जन्मदिन की जमकर बधाइयां मिलीं। बता दें कि पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 50 लाख रुपए डोनेट कर चुके हैं। वह अन्य तरह के कई राहत कार्यों से भी जुड़े हुए हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment