क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के खाते में एक और ‘तमगा’ लग गया है। दरअसल, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक और बड़े सम्मान से नवाज़ा है। आईसीसी ने तेंदुलकर को क्रिकेट के ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल कर सम्मानित किया है। उनके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक समेत तीन पूर्व खिलाड़ियों को गुरुवार को लंदन में हुए एक समारोह में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से पहले कुछ अन्य भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों को आईसीसी ने ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल कर बड़ा सम्मान दिया था। इनमें विश्व कप-1983 की चैंपियन भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव, सुनील गावस्कर, बिशन सिंह बेदी और अनिल कुंबले का नाम शामिल हैं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम-2019 में सचिन तेंदुलकर, एलन डोलाल्ड और कैथरीन फिट्जपैट्रिक जैसे तीन महान खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई है। यह क्रिकेट जगत और हमारे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। उन्होंने आगे कहा कि आईसीसी की ओर से मैं उन तीनों खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं, जो इस चुनिंदा क्लब के सदस्यों के सर्वकालिक सदस्यों की महान सूची को सुशोभित करते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् द्वारा दिए जाने वाला बड़ा सम्मान क्रिकेट हॉल ऑफ फेम एक ऐसा समूह या सूची है जिसका उद्देश्य क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है। जानकारी के लिए बता दें कि यह समूह आईसीसी ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से शुरू किया। इसकी शुरुआत के दौर में इसमें 55 खिलाड़ी शामिल किए गए थे।
Read More: भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने चौथा गोल्ड मेडल जीतकर बनाया कीर्तिमान!
उल्लेखनीय है कि आईसीसी के इस अवॉर्ड समारोह के दौरान हर साल कुछ महान क्रिकेटरों को सदस्य के रूप में इसमें शामिल किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् क्रिकेट हॉल ऑफ फेम की शुरूआती सूची में इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया के शुरुआती दौर के दिग्गज क्रिकेटर सर डब्ल्यू जी ग्रेस, ग्राहम गूच, बैरी रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ी शामिल हैं। अगर आईसीसी के क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में अब तक शामिल हुए सदस्यों की बात करें तो इसमें इंग्लिश क्रिकेटरों की संख्या सर्वाधिक है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment