आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के बाद से सीनियर क्रिकेटरों के संन्यास लेने का सिलसिला जारी है। इसके बाद से अब तक लसित मलिंगा, शोएब मलिक, इमरान ताहिर, ब्रैंडन मैकुलम, डेल स्टेन, जेपी डुमिनी जैसे सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है। जी हां, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर से संन्यास की घोषणा कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय मूल के अमला दक्षिण अफ्रीका के अब तक के सबसे सफ़ल बल्लेबाजों में से एक हैं। वह अफ्रीकी टीम के लिए ओपनिंग किया करते थे।
टीम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान रहे हाशिम अमला ने अपने 15 साल के क्रिकेट कॅरियर 349 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर 18 हजार से ज्यादा रन बनाए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अमला के नाम 55 शतक दर्ज हैं। अमला की वर्ल्ड कप-2019 में खराब प्रदर्शन के बाद लगातार आलोचना हो रही थी। उन्होंने वर्ल्ड कप के 7 मैच में मात्र 203 रन बनाए थे। हालांकि, इस दौरान उनका औसत 40.60 का रहा था। लेकिन हाशिम अमला इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने में कामयाब नहीं रहे।
सलामी बल्लेबाज रहे हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका के लिए एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम वनडे में 27 शतक दर्ज है, इसके बाद दूसरे स्थान पर रिटायरमेंट ले चुके एबी डीविलियर्स हैं, जिन्होंने 25 शतक लगाए हैं। अमला टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज हैं। टेस्ट में उनके नाम 28 शतक हैं। उनसे आगे पहले स्थान पर जैक्स कालिस हैं, जिन्होंने टेस्ट में 45 शतक लगाए हैं।
Read: चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कॅरियर शुरू किया, आज साउथ की फेमस एक्ट्रेस है हंसिका मोटवानी
28 नवम्बर, 2004 को इंडिया के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट कॅरियर की शुरुआत करने वाले हाशिम अमला दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। अमला ने 114 टेस्ट मैच की 215 पारियां खेलकर 9282 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 311 रन हैं। वहीं, उन्होंने 181 एकदिवसीय मैचों की 178 पारियां खेलकर 8113 रन बनाए हैं। अगर टी-20 कॅरियर की बात करें तो हाशिम अमला ने 44 मैच खेलते हुए 1277 रन अपने खाते में दर्ज किए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उनका हाइएस्ट स्कोर नॉटआउट 97 रन हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment