हलचल

राजस्थान यूनिवर्सिटी: छात्रसंघ चुनाव में तीन साल से जीत रहे निर्दलीय अध्यक्ष, एबीवीपी और एनएसयूआई ने इन्हें बनाया प्रत्याशी

राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव-2019 के लिए दोनों प्रमुख छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने लगभग सभी पदों पर अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हालांकि, अभी एनएसयूआई को उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशियों का ऐलान करना बाक़ी है। माना जा रहा है इस बार दोनों ही प्रमुख संगठनों के बीच कड़ी टक्कर होगी। इस बार पिछले साल से करीब एक हजार मतदाता ज्यादा हैं। आइए जानते हैं एबीवीपी तथा एनएसयूआई ने अपेक्स पदों के लिए किसको अपना प्रत्याशी बनाया है और छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग कब होगी..

एबीवीपी ने अमित तो एनएसयूआई ने उत्तम को दिया टिकट

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए आरयू लॉ कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार बड़बड़वाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, एनएसयूआई ने उत्तम चौधरी को अध्यक्ष पद  पर टिकट दिया है। महासचिव पद के लिए दोनों संगठनों ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है। एनएसयूआई ने महासचिव पद पर महावीर गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है। एबीवीपी ने महासचिव पद के लिए अरुण शर्मा को मैदान में उतारा है। वहीं, एबीवीपी ने उपाध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार और संयुक्त सचिव पद पर किरण मीना को उम्मीदवार बनाया है। एनएसयूआई बाक़ी 2 पद उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशियों के नाम का जल्द ऐलान करेगा।

अध्यक्ष पद के लिए दोनों संगठनों ने उतारे जाट प्रत्याशी

राजस्थान यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ चुनाव इस बार बेहद रोचक होने की संभावना है। क्योंकि दोनों ही प्रमुख छात्र संगठनों ने जातिगत आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए जाट छात्र नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में अब अन्य जाति के वोट किसी एक को चुनाव जीताने में अहम साबित होंगे। एबीवीपी का दावा है कि सालभर में संगठन ने कैंपस में छात्रों की हर समस्या काे सुलझाने का बेहतर प्रयास किया है। इसलिए इस बार आरयू में एबीवीपी पैनल विजयी होगा। एबीवीपी ने अपने घोषणा-पत्र में करीब 30 घोषणाएं भी की है।

Read More: बर्थडे स्पेशल: 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन उसैन बोल्ट के पास हैं लग्जरी कारों का कलेक्शन!

5 साल से एबीवीपी को नहीं मिली जीत, एनएसयूआई 3 साल से खाली हाथ

राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के पिछले कुछ परिणाम दोनों ही प्रमुख छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले लगातार तीन साल से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। एनएसयूआई को तीन साल पहले हुए दो चुनावों में अध्यक्ष पद पर जीत मिली थी। जबकि पिछले 5 साल में एबीवीपी का कोई प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज नहीं कर सका है। जबकि पिछले पांच साल प्रदेश में बीजेपी सरकार सत्ता में थी और एबीवीपी को उसकी छात्र इकाई माना जाता है। वर्तमान में कांग्रेस सरकार प्रदेश में सत्ता में हैं और एनएसयूआई को कांग्रेस की स्टूडेंट इकाई माना जाता है।

एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अमित कुमार बड़बड़वाल शाहपुरा के रहने वाले हैं। वह इससे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी, लाॅ काॅलेज के साल 2016-17 में अध्यक्ष रह चुके हैं। तब अमित ने मात्र एक वाेट से जीत दर्ज की थी। वर्ष 2018-19 के आरयू चुनाव में अमित कुमार बड़बड़वाल ने एबीवीपी से टिकट नही मिलने के कारण बाग़ी हाेकर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। बता दें, इस बार राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में 23,853 मतदाता वोटिंग कर सकेंगे। प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव इसी महीने 27 अगस्त को होंगे।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

8 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

8 months ago