राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। साथ ही एक बार फिर से पाबंदियों का दौर लौट आया है। एनसीआर दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, मास्क न लगाने वालों को अब 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा। बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की समीक्षा बैठक में इस संबंध में कई अहम फैसले लिए गए।
डीडीएमए अधिकारियों ने बताया कि अभी स्कूल बंद नहीं होंगे, लेकिन एक नए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम) के तहत काम करेंगे। इसके साथ मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही सामाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई। इसी तरह बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर भी काबू पाने के लिए भी कुछ कदम उठाए जा सकते हैं।
अधिकारियों का कहना है कि मास्क को अनिवार्य करने को लेकर सरकार जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगी। बैठक में अधिकारियों को सामाजिक मिलन कार्यक्रमों पर भी नजर रखने के साथ ही टेस्टिंग में तेजी लाने को भी कहा गया है। डीडीएमए अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद नजर रखे हुए हैं।
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यहां पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने संक्रमण प्रसार पर दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर चिंता जताई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में बीते दो सप्ताह के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में करीब तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है।
आपको बता दें कि इस साल जनवरी महीने के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 632 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 414 मरीजों को छुट्टी दी गई। इस दौरान 14,299 नमूनों की जांच में 4.42 फीसदी नमूने कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि इससे पहले सोमवार को 7.72 फीसदी नमूने संक्रमित मिले थे।
Read Also: यूजीसी ने डुअल डिग्री प्रोग्राम को मान्यता दी, छात्रों को होगा दोहरा फायदा
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment