भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की एकादश का निर्णय लिया जा चुका है। भारत ने अपनी अंतिम एकादश में रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया है। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ेगा। पंत पिछले कुछ समय से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इसलिए उनकी जगह साहा को तरजीह दी गई है।
पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज की शुरुआत में ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग करेंगे। मेरे लिए वे इस समय दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं। उल्लेखनीय है कि साहा टीम इंडिया के लिए पिछला टेस्ट जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध ही खेले थे। इसके बाद कंधे की चोट के कारण उन्हें लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा है। साहा ने चोट के बाद आईपीएल में वापसी भी की थी, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान वे एक बार फ़िर से चोटिल हो गए थे।
रिद्धिमान साहा को पिछले महीने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी। साहा दोनों टेस्ट के दौरान बेंच पर रहे थे। कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वे उस दौरे पर टीम में स्थान बनाने के करीब थे, लेकिन हमें लगा कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज उनकी वापसी के लिए बेहतर विकल्प होगा।
टेस्ट क्रिकेट: टीम इंडिया का पिछले चार साल में घरेलू मैदान पर ऐसा रहा है प्रदर्शन
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का पहले टेस्ट में खेलना तय है। वे मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत कर करेंगे। वहीं, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी पहले टेस्ट के लिए भारत की अंतिम एकादश में शामिल रहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अश्विन वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज में बेंच पर रहे थे। रोहित शर्मा और अश्विन करीब 10 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। इन दोनों ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेला था।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment