Roche Diagnostics India gets license to manufacture corona virus medicine in India.
भारत में कोरोना वायरस की दवा बनाने के लिए एक कंपनी को लाइसेंस मिल गया है। स्विस फर्म रोशे डायग्नोस्टिक्स इंडिया को दवा नियामक डीसीजीआई से संक्रमण जांच की मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ ही यह संक्रमण की जांच करने वाली देश की पहली निजी फर्म बन गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में निजी डायग्नोस्टिक केंद्रों को भी जांच करने की अनुमति देने की बात कही थी।
विभाग से जुड़े एक सीनियर अफसर के अनुसार, भारत का औषधि महानियंत्रक यानी डीसीजीआई फिलहाल एक अन्य निजी डायग्नोस्टिक फर्म ‘बायोम्रीक्स’ को भी लाइसेंस देने पर विचार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक इस फर्म ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने की अनुमति मांगी है। इस फर्म को मंजूरी मिलने में 7 दिन लग सकते हैं। एक बार अनुमोदित होने के बाद ये दोनों निजी फर्म कोरोना वायरस कोविड-19 की पुष्टि करने वाले परीक्षण कर सकेगी।
Read More: आपकी कार या बाइक में भी हो सकता है कोरोना, इस तरह रहें सुरक्षित
विभाग के अधिकारी ने बताया कि दो भारतीय डायग्नोस्टिक कंपनियों त्रिवित्रोन हेल्थकेयर और माय लैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने डीसीजीआई से उनके द्वारा विकसित कोरोना वायरस संक्रमण जांच किट को अतिशीघ्र मंजूरी देने का अनुरोध किया है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने खतरनाक वायरस कोविड-19 की जांच के इच्छुक निजी क्षेत्र के डायग्नोस्टिक केंद्रों के लिए मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने डायग्नोस्टिक केंद्रों से यह जांच मुफ्त करने का अनुरोध किया है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment