हलचल

भारत में कोरोना संक्रमण से रिकवर होने की दर हुई 67.19 फीसदी

एक ओर जहां भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण से रिकवर होने वाले मरीजों की दर भी बढ़ती जा रही है जोकि अच्छा संकेत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा पिछले 24 घंटे में कुल 51,706 लोग ठीक हुए। इससे बुधवार को संक्रमण से ठीक होने की दर 67.19 फीसदी हो गई और मृत्यु दर गिरकर 2.09 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 12,82,215 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और संक्रमण के मौजूदा मामले से दोगुना लोग स्वस्थ हो चुके हैं। भारत में वर्तमान में 5,86,244 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। यह कोविड-19 के कुल मामलों का 30.72 फीसदी है।

केंद्र की नीति की बदौलत स्वस्थ हुए कोरोना मरीज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया, ‘ज्यादा जांच, संक्रमित के संपर्क का तेजी से पता लगाने और उपचार को लेकर केंद्र सरकार की नीति की बदौलत स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।’ मंत्रालय ने कहा कि केंद्र और राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों की रणनीति को समन्वित रूप से लागू करने से कोरोना के मामलों में मृत्यु दर कम हुई है। मंत्रालय ने कहा, ‘इसमें लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.09 फीसदी है।’ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र के एकजुट प्रयासों के कारण जांच बढ़ायी गई और अस्पतालों के ढांचे को बेहतर बनाया गया। इससे पिछले 14 दिनों में संक्रमण से ठीक होने की दर को 63 फीसदी से 67 फीसदी पहुंचने में मदद मिली है।

पीएम मोदी ने अयोध्या में ​राम मंदिर की रखी आधारशिला, बोले- राम अनेकता में एकता के प्रतीक

प्रति दस लाख आबादी पर 15,568 हो रही जांच

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के छह लाख से ज्यादा नमूनों की जांच गई है। देश में अब तक 2,14,84,402 जांच की जा चुकी है। प्रति दस लाख आबादी पर 15,568 जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशाला की संख्या भी बढ़ाई गई है। वर्तमान में 920 सरकारी और 446 निजी प्रयोगशालाएं हैं। वहीं, देश में कोरोना के 52,509 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 19.08 लाख हो गयी है। सुबह आठ बजे तक के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस वायरस के संक्रमण से भारत में 857 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या अब 39,795 पर पहुंच गई है।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 year ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 year ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 year ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 year ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

1 year ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

1 year ago