भारतीय सेना दुनिया की टॉप आर्मी में से एक मानी जाती है। भारतीय सेना के तीनों अंग जल, थल और वायु सेना कई ऑपरेशंस में यह साबित भी कर चुकी है। युद्ध व ऑपरेशंस के अलावा भारतीय सेना के जवान कई अन्य साहसी कार्यों में भी अपनी उत्कृष्टता साबित करने में पीछे नहीं हैं। हाल में ऐसा ही कुछ हुआ जब एक भारतीय जवान ने नया कीर्तिमान रच दिया। दरअसल, विंग कमांडर तरुण चौधरी विंगसूट पहनकर आसमान से छलांग लगाने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट बन गए हैं।
जानकारी के अनुसार, विंग कमांडर तरुण चौधरी ने 21 जुलाई, 2019 को राजस्थान राज्य के जोधपुर में कारगिल दिवस के अवसर पर यह कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कराया। चौधरी ने एमआई-17 हेलिकॉप्टर से 8500 फीट की ऊंचाई से विंगसूट पहनकर छलांग लगाई और ऐसा करने वाले वाले पहले भारतीय वायुसेना पायलट बन गए।
भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर तरुण चौधरी के यह इतिहास रचने के बाद इंडियन एयर फोर्स ने ट्वविट करते हुए लिखा, ‘चाहे कोई एडवेंचर हो या कोई ऑपरेशन.. यह करतब आईएएफ के स्वभाव और दक्षता की गहरी छाप है। वायु सेना ने बधाई देते हुए आगे लिखा, कांग्रेचुलेशन एंड टच द स्काई विद ग्लोरी।
Read: पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग शुरु की थी, आज तापसी पन्नू बॉलीवुड में रखती है अलग पहचान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायु सेना के समारोह में पहली बार विंगसूट पहनकर यह करतब किया गया है। आइएएफ के जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 21-22 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को सेलिब्रेट किया गया था।
क्या होता है विंगसूट जम्प?
विंगसूट फ़्लाइंग या विंगसूट जम्प एक जोख़िम भरा हवाई खेल है। इसमें विंगसूट नामक एक विशेष जंपसूट का इस्तेमाल कर जम्पर उंचाई से छलांग लगाता है। इसमें व्यक्ति विंगसूट में हवा का उपयोग कर ग्लाइड्स करता है, जो मानव शरीर को सतह से जोड़ता है, जिससे उसे लिफ्ट करने में मदद मिलती है। विंगसूट फ़्लाइंग पैराशूट के खुलने के साथ समाप्त हो जाती है, इसलिए फ़्लाइंग करने वाला व्यक्ति किसी ऐसे स्थान से छलांग लगाता है, जहां से हवा में गोते लगाने के लिए पर्याप्त ऊंचाई हो। मॉडर्न विंगसूट डिजाइंस में सतही आकार वाले भाग को कपड़ों से पैरों के बीच और बाहों के नीचे बनाया जाता है। विंगसूट को बर्डमैन सूट या स्क्विरल सूट भी कहा जाता है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment