भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इसी बीच अब एक राहत की ख़बर आई है। अकेले सोमवार को कोरोना संक्रमित 705 मरीज ठीक हुए हैं, जो देश में किसी भी एक दिन में कोरोना से मुक्ति पाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भारत में अब तक कोरोना के 3252 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,601 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 590 लोगों की मौत भी इस खतरनाक वायरस हो चुकी है।
देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई में यह बहुत ही शुभ संकेत नज़र आ रहे है। अगर पिछले कुछ दिनों के आंकड़े को देखें तो 15 अप्रैल को 183 लोग ठीक हुए थे। अगले दिन यानी 16 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 260 हो गई। 17 अप्रैल को 243 लोग कोरोना से मुक्त हुए तो 18 अप्रैल को 239 लोग। इसी तरह 19 अप्रैल को 316 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए। 20 अप्रैल को रिकॉर्ड 705 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए।
कोरोना वायरस से रिकवरी रेट के मामले में केरल देश में टॉप पर बना हुआ है। केरल में कुल 294 केस दर्ज हुए यानी जिसमें मरीज या तो ठीक हुआ या फिर उसकी मौत हुई। इनमें से 291 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए, जबकि 3 मरीजों की इससे मौत हो गई। इस तरह केरल में रिकवरी रेट 98.97 है। वहीं, तमिलनाडु में रिकवरी रेट 96.5 प्रतिशत है।
Read More: मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया समर्थकों को भी मिली जगह
राजस्थान में भी कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा है। राज्य में 92.9 प्रतिशत इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। कर्नाटक में रिकवरी रेट 87.4 प्रतिशत, यूपी में 86.4, महाराष्ट्र में 69.5, मध्य प्रदेश में 64.5, गुजरात में 62.5 और दिल्ली में 61.5 प्रतिशत है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment