India: Record 52123 new cases of corona were reported in the last 24 hours.
देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसकी वजह से कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 24,248 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 425 लोगों की इससे एक दिन में मौत हो गई है। इसके बाद देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब सात लाख पर पहुंच गया है और मरने वालों की संख्या 19,693 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, आज लगातार चौथा दिन है जब देश में कोरोना संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया। इस सूची में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के एक दिन में 24,248 नए मामले सामने आने के बाद भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,97,413 हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना वायरस के 4,24,432 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश ये बाहर चला गया है। वहीं, देश में 2,53,287 लोगों का इलाज अभी जारी है। मंत्रालय ने कहा, ‘देश में अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60.85 प्रतिशत है।’
Read More: भारत सरकार 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन लॉन्च कर सकती है: आईसीएमआर
भारत में कुल पुष्ट मामलों में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के अनुसार पांच जुलाई तक कुल 99,69,66 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 1,80,596 लोगों की जांच इस रविवार को हुई।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment