ये हुआ था

“क्या क्या हुआ है हम से जुनूँ में न पूछिए”… जयंती पर पढ़िए शायर मजाज़ की बेहतरीन नज़्में

उर्दू अदब की दुनिया में कई ऐसे शायर हुए हैं, जिन्होंने अपने कलामों में रुमानियत को जगह दी। उन्हीं में से एक थे मजाज़। शायर मजाज़ ने उस दौर में लिखना शुरू किया जब प्रगतिवाद का दौर था। इस दौर में कई नामचीन शायर हुए इनमें फैज़ अहमद फैज़, जोश मलीहाबादी जैसे मशहूर नाम शामिल हैं।

मजाज़ का असल नाम असरारुल हक़ था। उनका जन्म 19 अक्टूबर, 1911 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित रुदौली कस्बे में हुआ था। मजाज़ ख़ासकर लड़कियों के बीच ख़ासे लोकप्रिय हुए। उनकी रुमानियत भरी नज्में, शायरियां लड़कियों की दीवानगी के लिए होती। उनकी नज़्में गर्ल्स हॉस्टल के तकियों में दबी मिलती थीं। इसके बावजूद वो ताउम्र प्यार के तलबगार रहे।

पिता चाहते थे इंजीनियर बने बेटा

शायर मजाज़ के पिता चौधरी सिराज उल हक वकालत की डिग्री लेने वाले अपने इलाके के पहले व्यक्ति थे। पिता सरकारी मुलाज़िम थे, वह चाहते थे कि उनका बेटा मजाज़ इंजीनियर बने। उन्होंने अपने बेटे को आगरा के सेंट जोंस कॉलेज पढ़ने भेज दिया। लेकिन वहां उसे जज़्बी, फानी और मैकश अकबराबादी जैसे लोगों की सोहबत मिली और वह ग़ज़लों में रुचि लेने लगे। उन्होंने तख़ल्लुस रखा ‘शहीद।’

अलीगढ़ में बड़ा सितारा बनकर उभरे मजाज़

वर्ष 1931 में मजाज़ बीए करने के लिए अलीगढ़ चले आए। इसी शहर में उनका राब्ता सआदत हसन मंटो, इस्मत चुगताई, अली सरदार ज़ाफ़री और जां निसार अख़्तर जैसी दिग्गज कलमगारों से हुआ। तब उन्होंने अपनी ग़ज़ल को नई वुसअत बख़्शी और तख़ल्लुस ‘मजाज़’ अपनाया व फिर यहां बड़ा सितारा बनकर उभरे। 1930-40 का दशक दुनिया में बड़ी तब्दीलियों का दौर था। इसका असर मजाज़ की कलम पर भी पड़ा। इश्किया ग़ज़लों से अलावा उन्होंने इंक़लाबी कलाम भी काफी लिखे। अलीगढ़ शहर से उनकी लोगों से ख़ूब पटी। अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का तराना भी उनके द्वारा ही लिखा हुआ है।

मजाज़ को कम उम्र में शराब की लत ने मार डाला। वे सोते, जागते, उठते, बैठते जमकर शराब पीते थे। 5 दिसंबर, 1955 के दिन बहुत कम उम्र में ही मजाज़ लखनवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उर्दू की दुनिया में जो दर्जा उन्हें हासिल था। वह बहुत ही कम शायरों के हिस्से था। उनके कलामों की लोकप्रियता इस कद्र थी कि उनकी नज्में दूसरी भाषाओं में भी सराही गईं। शायर मजाज़ की जयंती के अवसर पर पढ़िए उनकी कुछ बेहतरीन नज़्में…

“आँख से आँख जब नहीं मिलती
दिल से दिल हम-कलाम होता है”

“बताऊँ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्बत है
मैं जिस दुनिया में रहता हूँ वो इस दुनिया की औरत है”

“क्यूँ जवानी की मुझे याद आई
मैं ने इक ख़्वाब सा देखा क्या था”

“ये आना कोई आना है कि बस रस्मन चले आए
ये मिलना ख़ाक मिलना है कि दिल से दिल नहीं मिलता”

“तुम्हीं तो हो जिसे कहती है नाख़ुदा दुनिया
बचा सको तो बचा लो कि डूबता हूँ मैं”

 

“क्या क्या हुआ है हम से जुनूँ में न पूछिए
उलझे कभी ज़मीं से कभी आसमाँ से हम”

“बहुत मुश्किल है दुनिया का सँवरना
तिरी ज़ुल्फ़ों का पेच-ओ-ख़म नहीं है”

“रोएँ न अभी अहल-ए-नज़र हाल पे मेरे
होना है अभी मुझ को ख़राब और ज़ियादा”

बताऊँ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्बत है
मैं जिस दुनिया में रहता हूँ वो इस दुनिया की औरत है

दफ़्न कर सकता हूँ सीने में तुम्हारे राज़ को
और तुम चाहो तो अफ़्साना बना सकता हूँ मैं

 

“तुझी से तुझे छीनना चाहता हूं
ये क्या चाहता हूं, ये क्या चाहता हूं।”

“तेरे माथे पे ये आँचल बहुत ही ख़ूब है लेकिन
तू इस आँचल से इक परचम बना लेती तो अच्छा था”

“कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी
कुछ मुझे भी ख़राब होना था”

“इश्क़ का ज़ौक़-ए-नज़ारा मुफ़्त में बदनाम है
हुस्न ख़ुद बे-ताब है जल्वा दिखाने के लिए”

“मुझ को ये आरज़ू वो उठाएँ नक़ाब ख़ुद
उन को ये इंतिज़ार तक़ाज़ा करे कोई”

 

“ये मेरे इश्क़ की मजबूरियाँ मआज़-अल्लाह
तुम्हारा राज़ तुम्हीं से छुपा रहा हूँ मैं”

“दफ़्न कर सकता हूँ सीने में तुम्हारे राज़ को
और तुम चाहो तो अफ़्साना बना सकता हूँ मैं”

“ये महताब नहीं है कि आफ़ताब नहीं
सभी हैं हुस्न मगर इश्क़ का जवाब नहीं”

“आंख से आंख जब नहीं मिलती, दिल से दिल का कलाम होता है
हुस्न को शर्मसार करना ही इश्क़ का इन्तक़ाम होता है”

“छलकती है जो तेरे जाम से उस मय का क्या कहना
तेरे शादाब होठों की मगर कुछ और है साक़ी”

Read: मशहूर कव्वाल नुसरत फतेह अली खान ने बचपन में टॉफी के लालच में सीखा था गायन

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago