कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत समेत दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था में मंदी आने वाली है। कोरोना और लॉकडाउन के बीच भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने देश में बैंकों, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें एक लाख करोड़ रुपए की नकदी देने की व्यवस्था की है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नकदी प्रवाह बढ़ाने के लिए कई ऐलान किए।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 हजार करोड़ रुपए के टारगेटेड लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन के जरिए पचास हजार करोड़ रुपए सिस्टम में लाने का ऐलान किया। हालांकि, यह कई टुकड़ों में किया जाएगा। गवर्नर दास ने कहा कि हालात की समीक्षा के बाद जरूरत हुई तो और भी नकदी डाली जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्थिक संकट के इस दौर में इन संस्थाओं को नकदी की काफी समस्या हो रही थी।
बैंक और वित्तीय संस्थाएं जब इस तरह का फंड हासिल करेंगी तो उसे कंपनियों, एनबीएफसी और माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट के इनवेस्टमेंट ग्रेड बॉन्ड में लगाएंगी। इस तरह से कॉरपोरेट और छोटी वित्त संस्थाओं को आसानी से पैसा मिल पाएगा। इस आर्थिकट संकट में ख़ासकर लघु वित्त संस्थाओं को नकदी की काफी तंगी से गुजरना पड़ रहा है।
कोरोना: पैरासीटामॉल दवा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया यह निर्णय
इसके अलावा आरबीआई ने नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक यानी एनएचबी जैसी सरकारी वित्त संस्थाओं को 50 हजार करोड़ रुपए की रीफाइनेंस यानी पुनर्वित्त की व्यवस्था करने की भी घोषणा की है। ये सभी संस्थाएं वित्त हासिल कर फिर से जनता और उद्यमियों को कर्ज दे सकेंगी। बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक ने ये फैसले ऐसे समय में लिए है, जब आर्थिक संकट के बादल भारतीय अर्थव्यवस्था पर मंडरा रहे हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment