सिने पर्दे पर अपनी दमदार अभिनय का लौहा मनवाने वाली अदाकारा रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी-2’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म साल 2014 में आई ‘मर्दानी’ की सीक्वल फिल्म है। फिल्म में रानी मुखर्जी पुलिस इंस्पेक्टर रानी शिवानी शिवाजी राव के किरदार में नजर आएंगी।
हालिया रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में रानी बेहद पावरपैक परफॉर्मेंस में नजर आ रही हैं। वहीं वे दमदार एक्शन भी करती नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में रानी के डायलॉग और शानदार एक्सप्रेशन ट्रेलर की जान है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रानी मुखर्जी महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए एक खौफनाक क्रिमिनल से लोहा लेती दिख रही हैं।
फिल्म की कहानी
बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्म की कहानी राजस्थान के कोटा में बढ़ते रेप केस पर आधारित है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग भी राजस्थान, कोटा की है। रिलीज हुए ट्रेलर में दिखाया गया है कि कोटा में एक लड़की का रेप कर उसका मर्डर कर दिया जाता है। केस को सुलझाने का जिम्मा रानी पर है। रानी इस दिल दहला देना वाली घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में है। उसी दौरान एक और रेप की घटना सामने आती है। हालांकि ट्रेलर में फिल्म निर्माताओं ने सस्पेंस बरकरार रखते हुए क्रिमिनल का चेहरा नहीं दिखाया है। ऐसे में दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में कौनसा चेहरा विलेन के रोल में नजर आएगा।
दिसंबर में होगी रिलीज
फिल्म में एक बार फिर रानी मुखर्जी धाकड़ महिला पुलिस इंस्पेक्टर रानी शिवानी शिवाजी राव के रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन गोपी पुत्रन ने किया है। वहीं फिल्म को प्रोड्यूस रानी के पति आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ चुका है। यह फिल्म इसी साल के अंत में यानि 13 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। फिलहाल देखें फिल्म का ट्रेलर..
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment