चलता ओपिनियन

Bday: सॉरी राखी, तुम्हारे बर्थडे पर कोई भी पॉजिटिव एंगल नहीं ढूंढ पाए

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन का तमगा मिला है राखी सावंत को। उन्होंने इतनी फिल्में और आइटम नंबर नहीं किए जितने विवाद किए हैं। सॉरी राखी मगर तुम्हारे बर्थडे पर लिखने को कोई पॉजिटिव साइड नहीं मिला हमें। 25 नवंबर को राखी सांवत अपना 40 वां बर्थडे मना रही हैं।

राखी सावंत के दीवाने उनके बर्थडे को सेलिब्रेट कर सकते हैं बाकी उन्हे इग्नोर करना अच्छा आ​इडिया है। खबरें आ रही है कि राखी सावंत का लेटेस्ट पति जिसे अभी तक किसी ने देखा नहीं वो उसे इग्नोर कर रहा है। इस अनदेखे अनजाने शख्स का नाम रितेश है। सोशल मीडिया पर राखी खुद की हजारों तस्वीरें डालती है मगर एक तस्वीर पति के साथ नहीं डाल सकी। क्या आप इस बात को हजम कर सकते हैं?

राखी सावंत को ड्रामा क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता। सच में वो बहुत बड़ी वाली ड्रामेबाज हैं। राखी उन सेलिब्रेटीज में से एक है जो सुर्खियों में रहने की कोई भी कहानी बना सकती हैं। खासतौर से राखी ने तो रिश्तों और ​शादी जैसे शब्दों को भी पब्लिसिटी स्टंट बना दिया है।

स्वंयवर रचकर सिर्फ राखी ने बढ़ाई चैनल की टीआरपी

राखी ने अपने इस ड्रामे की शुरूआत रियलिटी शो ‘राखी के स्वंयवर’ के साथ की थी। इस शो ने राखी की पॉपुलरिटी को अचानक बढ़ा दिया था। इस शो के विनर रहे थे एनआरआई इलेश। इलेश ने बहुत से टास्क करके राखी को हासिल किया। ये सब आसान नहीं था। इस शो के लास्ट में राखी दर्शकों को चकमा दे गई। शो को टीआरपी दिलवाने के बाद स्वंयवर के अंत में राखी ने इलेश से शादी नहीं की बस एगेंजमेंट की। वहां बोली कुछ समय इलेश को समझेगी फिर शादी करेंगी।

उसके बाद राखी ने इलेश के साथ एक और रियलिटी शो किया ‘पति—पत्नी और वो’ किया। इस शो को देखकर भी भोले दर्शकों को लगा कि ये रिश्ता सच्चा है। मगर आखिर तक राखी ने अपने ड्रामे से इलेश से भी रिश्ता तोड़ लिया।

दीपक कलाल और राखी दोनों ने शादी के नाम पर की स्तरहीन पब्लिसिटी

राखी की सुर्खियों में रहने की भूख तब भी खत्म नहीं हुई। वो मौका ढूंढती है कि वो कैसे चर्चा में आ जाए। उसके बाद राखी ने एक वाहियाद प्रेस कॉफ्रेंस की कॉमेडियन दीपक कलाल के साथ। ये दोनों ही अव्वल दर्जे के ड्रामेबाज निकले। अपने आप में ये प्रेस कॉफ्रेंस भी वाहियाद थी। जिसमें राखी ने घोषणा की थी कि वो दीपक कलाल से शादी करने वाली हैं। इस शादी के भी कार्ड छप चुके थे।

यूट्यूब पर दीपक और राखी के स्तरहीन वीडियो भी बहुत शेयर हो रहे थे। शादी से पहले अचानक राखी का ड्रामा फिर शुरू हुआ। राखी ने एक नई कहानी गढ़ी और रोती हुई पब्लिक के सामने आ गई। दीपक कलाल भी गंदी भाषा में राखी को गालियां देते नजर आए। ये भी एक पब्लिसिटी स्टंट था। इसके बाद कुछ दिनों तक राखी सुर्खियों में रही।

राखी ने पब्लिसिटी के लिए क्रि​एट किया ‘अनदेखा’ पति

अब हुआ ये कि राखी को दीपक कलाल जैसा कार्टून बार—बार नहीं मिल सकता था। इलेश भी रियलिटी शाो के चक्कर में फंस गए थे वरना वो भी राखी को झेलते नहीं। इस बार राखी ने फिर से अनाउंस किया उनकी शादी हो चुकी है। मगर हंसने वाली बात है कि बस पति का नाम बताया। शादी की फोटो तक राखी ने अकेले शेयर की। राखी की बातें भी इतनी सुपरफिशियल है कि उन पर यकीन करना सच में मुश्किल है।

राखी ने कहा कि उनके पति को मीडिया के सामने आना पसंद नहीं। वो तस्वीर नहीं खिंचवाते। रितेश को नजर लग सकती है। रितेश को राखी ज्यादा दिन तक छिपा नहीं पाएंगी ऐसे में राखी का एक और वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में राखी रोते हुए बोल रही हैं कि उनके पति रितेश उनको बहुत इग्नोर करते हैं। राखी के आंसू देखकर सहानूभूति नहीं होती बल्कि गुस्सा आ जाता है। क्या स्तर हो गया है इन तथाकथित सेलिब्रेटीज का। ये सोशल मीडिया पर कुछ भी डालते हैं और सोचते हैं कि हम खबरों में आ जाएंगे। मगर राखी अपनी पब्लिसिटी की भूख को शांत करने के लिए तुम रिश्तों से खेलना तो बंद कर दो। मीडिया और आम लोगों को भी राखी की इस बकवास पर रिएक्ट करना बंद कर देना चाहिए। टीआरपी के भूखे इन सेलिब्रेटीज का यही इलाज है।

 

sweta pachori

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago