साल 2020 ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ बॉलीवुड में निर्माता निर्देशक अपनी नई फिल्मों की अनाउंसमेंट और रिलीज डेट्स से पर्दा उठा रहे हैं। अब अनुराग बासु की अपकमिंग फिल्म को लेकर जानकारी सामने आई है। दरअसल अनुराग बासु अपनी फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ की सीक्वल बनाने जा रहे है। इस फिल्म का टाइटल ‘लूडो’ है। फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे।
नए साल पर राजकुमार राव ने फिल्म से अपना पहला लुक जारी किया है। जिसे देखकर यकीनन आपकी आँखों को विश्वास नहीं होगा कि इस चेहरे के पिछे राजकुमार राव हैं। राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में वे एक महिला के लुक में दिख रहे है वहीं दूसरी तस्वीर में वे बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं। फिल्म में राजकुमार राव के साथ अभिषेक बच्चन और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख नजर आएंगी। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर ने फिल्मी पर्दे पर महिला का किरदार निभाया हो। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सुपरस्टार महिला किरदार में नजर आएं है देखें…
फिल्म ‘चाची 420’ में कमल हासन ने अपने दमदार एक्टिंग से सभी को दिवाना कर दिया। इस फिल्म में कमल महिला के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में उनके मेकअप और ओवरऑल लुक को इतना बारीक किया गया था कि कमल हासन को पहचानना नामुमकिन लग रहा था।
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने फिल्मी पर्दे पर कई बार महिला किरदार निभाए हैं। ‘हमशकल्स’,’अपना सपना मनी मनी’ में अपनी एक्टिंग, हाव-भाव के चलते दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
यहां तक कि हैंडसम माचो मैन सलमान खान भी पर्दे पर महिला का किरदार निभा चुके हैं। भले ही सलमान फिल्म ‘जानेमन’ में अपने इस किरदार को देखकर अपनी हंसी ना रोक पाए मगर उस वक्त उनके इस गेटअप को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में वे हॉल्टर नेक पिंक ड्रेस में अपनी मर्दाना शरीर छुपाने में नाकामयाब रहे।
जब कोई महिला भूमिकाओं में पुरुष अभिनेताओं के बारे में सोचता है, तो हर कोई गोविंदा को ‘आंटी नंबर 1’ में नहीं भूल सकता। बॉलीवुड का ये कॉमेडी किंग फिल्म में कॉमेडी क्वीन में बदल गया और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया।
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी फिल्मी पर्दे पर महिला भूमिका निभा चुके हैं। शाहरुख ने फिल्म ‘डुप्लीकेट’ में महिला भूमिका निभाई है।
फिल्म ‘बाजी’ के एक आइटम नंबर में आमिर खान लड़की के गेटअप में नजर आए। यही नहीं फिल्म में वे जूली के कैरेक्टर में दुश्मनों से लड़ते हुए भी नजर आए। महिला के किरदार में आमिर की बाजी आखिरी फिल्म नहीं थी इसके बाद वे कोका कोला, टाटा स्काई और गोदरेज के कई टी.वी विज्ञापनों में नजर आए।
साल 1992 की हिट फिल्म ‘ख़िलाड़ी’ में अक्षय कुमार और दीपक तिजोरी महिला किरदार में नजर आए। फिल्म में दोनों का ये गेटअप सभी को खूब पसंद आया।
श्रेयस ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में महिला किरदार निभाए हैं। पेइंग गेस्ट से लेकर गोलमाल-2 तक श्रेयस ने पर्दे पर अपने महिला किरदारों से खूब तारीफें बटौरी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment