Rajasthan government postponed 10th and 12th Class board examinations.
राजस्थान की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को यह फैसला किया है। इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कक्षा आठवीं बोर्ड, नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों को सीधे अगली कक्षा में प्रमोट करने की भी घोषणा की है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार के इस फैसले पर एक साक्षात्कार में बताया कि राज्य में 15 दिन बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय किया जाएगा।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को नौवीं, कक्षा 9 के स्टूडेंट्स को दसवीं तथा 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को 12वीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया है।
बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा के पहले सीएम अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की स्थिति की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर गृह विभाग को जरूरी गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री गहलोत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को समझते हुए लोग वैसा ही व्यवहार करें, जैसा उन्होंने पहली बार लगाए गए लॉकडाउन के समय किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. ‘निशंक’ ने एक ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।
यूजीसी का निर्देश: अब स्नातकोत्तर के बराबर मानी जाएगी सीए और सीएस की डिग्री
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment