Rajasthan CM Gehlot announced, no longer curfew in the state.
कोरोना महामारी से जूझ रहे राजस्थान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। सीएम गहलोत ने एलान किया है कि राज्य में अब नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके इस फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राजधानी जयपुर समेत अन्य सभी शहर जल्द ही नाइट कर्फ्यू से मुक्त हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में नाइट कर्फ्यू हटाने का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने और कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया गया है, लेकिन हेल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना जरूरी होगा। अन्यथा संक्रमितों की संख्या पुनः बढ़ सकती है। यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि फिर से सख्ती करनी पड़े। सीएम गहलोत ने बताया कि जयपुर समेत अन्य सभी शहरों से नाइट कर्फ्यू हटने के बाद कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद है। बता दें कि व्यापारी वर्ग लगातार नाइट कर्फ्यू हटाने की मांग कर रहा था।
कारोबारियों का कहना है कि नाइट कर्फ्यू की वजह से सिर्फ जयपुर में अब तक 100 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक करीब 700 करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है। व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश में अब कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में है। इसके चलते नाइट कर्फ्यू हटाया जाना चाहिए।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरने के बाद भी जयपुर समेत 13 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू था। हाल ही में इसकी अवधि बढ़ाई भी गई थी, क्योंकि कर्फ्यू के कारण दुकानें शाम आठ बजे ही बंद हो जाती थीं। बता दें कि राज्य सरकार ने जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नौगार, पाली, टोंक, सीकर और श्रीगंगानगर जिले के शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगा रखा था।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment