राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी ना सही पर कांग्रेस के हाथों हार मिली, अब हारने के बाद पार्टी नेता गम में डूबे हैं या गहरा सदमा लगा है ये बता पाना मुश्किल है क्योंकि हर दूसरे दिन भाजपा नेताओं के अजीबोगरीब बयान सामने आ रहे हैं।
हाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने एक सभा में जो बयान दिया है उसमें नेता जी ने अपनी फूहड़ मानसिकता और सोच के नंगेपन को खुलेआम दिखाया है।
उदयपुर जिले के वल्लभनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि अगर स्थिति जल्द नहीं बदली, तो हर शहर में एक पाकिस्तान होगा, वे हर शहर में एक पाकिस्तान चाहते हैं, आपके भगवान मंदिरों में रो रहे हैं। उनकी पूजा करने के लिए कोई नहीं है और न ही उनकी देखभाल करने के लिए कोई मौजूद है। कई बार वो लोग यहां हड्डियां और मांस फेंकते हैं, रोज-रोज उनसे कौन लड़ेगा?
ये था उनके भाषण का एक हिस्सा, इससे आप अंदाजा लगाइए राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री रहे कटारिया अपने बयानों में किस तरह जाति और वर्ग विशेष के प्रति नफरत उगल रहे हैं। चुनावी हार का हिसाब कटारिया मंच से जनता को उकसाकर कुछ इस तरह लगा रहे हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव हों या देश के किसी भी कोने में चुनाव का मौसम आएं भाजपा पर हमेशा जातिगत, धर्म विशेष राजनीति करने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन कटारिया का यह बयान उस सीमा को भी लांघता हुआ नजर आता है।
बयान के अगले हिस्से में कटारिया ने लव जिहाद पर बोलते हुए कहा कि ‘लोग अपनी बेटियों-बच्चियों को बचाने के लिए घर-बार छोड़ रहे हैं। लव जिहाद क्या है आप समझते हैं? क्यों हमारी बेटियां पंचर बनाने वालों के साथ भाग रही हैं? ये क्या ड्रामा है? इसे समझने की ज़रूरत है।’
अब राजस्थान सरकार में विपक्ष की भूमिका निभाने वाले दल के वरिष्ठ नेता से इस तरह का बयान सुनना मानो ऐसे लगता है भाजपा को अपनी हार एक सपना लग रही है?
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment