हलचल

सियासी खेल : फिर चर्चा में है आनंदपाल एनकाउंटर, भाजपा के लिए मुसीबत

राजस्थान में चुनाव नजदीक आने के साथ ही पिछले साल जून में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह भी एक बार फिर से चर्चा में आ चुके हैं। दरअसल आनंदपाल की मां निर्मल कंवर और बेटी योगिता बीजेपी के खिलाफ प्रचार कर रही हैं और कांग्रेस का साथ दे रही हैं। बता दें कि आनंदपाल सिंह के मामले को लेकर राजपूत समाज की बीजेपी से खास नाराजगी रही है।

आनंदपाल के एनकाउंटर का विरोध कर रहा रावणा राजपूत समाज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। पहले खबरें आ रही थीं कि आनंदपाल की मां निर्मल कंवर नागौर के डीडवाना या लाडनूं से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। कई राजपूत संगठनों का आरोप रहा है कि सरकार चाहती तो आनंदपाल जिंदा पकड़ा जा सकता था, लेकिन ऐसा होने की स्थिति में कई बड़े चेहरों के कच्चे चिठ्ठे खुलने का डर था इसलिए उसे मरवा दिया गया।

एनकाउंटर बना गले की फांस

आनंदपाल का एनकाउंटर अब वसुंधरा सरकार के लिए मुसीबत बन गया है। इस एनकाउंटर की वजह से ही रावणा राजपूत समाज पहले ही सरकार से नाराज चल रहा है। लोकसभा के उपचुनावों में भी हुई बीजेपी की हार में राजपूत समाज की अहम भूमिका मानी जा रही थी क्योंकि अजमेर लोकसभा क्षेत्र में रावणा राजपूत 65 हजार की संख्या में हैं। वहीं कांग्रेस ने रावणा राजपूत के वोट हासिल करने के लिए पहली ही सूची में 2 रावणा राजपूत के नाम शामिल कर दिए थे।

राजस्थान में राजपूत एक प्रभावशाली जाति रही है और प्रदेश की आबादी का 10-12 फीसदी हिस्सा राजपूतों का ही है। वहीं आंनदपाल के जिले नागौर में कुल 10 विधानसभा सीट हैं, जिसमें करीब 7 सीटों पर राजपूत मतदाता निर्णायक साबित होता है। अब यहां के रावणा राजपूत समुदाय के लोग भी बीजेपी का विरोध कर रहे हैं, जिनका कहना है, ‘हम एक साथ बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं। चाहे राजपूत हो या रावणा राजपूत, हम एक साथ बीजेपी को हराने के लिए काम कर रहे हैं। बीजेपी राजपूतों के खिलाफ है।’ हालांकि अब आनंदपाल का मामला सीबीआई के हाथ में है।

आनंदपाल की कहानी

प्रदेश के शेखावाटी और मारवाड़ में आजादी के बाद जाट कांग्रेस के समर्थक बन गए थे और राजपूत कांग्रेस के खिलाफ बोलने लगे थे। वहीं जाटों ने राजनीति में अपने पांव पसार लिए थे और प्रदेश में राजनीति में अहम स्थान रखने लगे। कुछ सालों बाद जाटों की दबंगई खत्म करने और राजपूतों में अपना प्रभाव जमाने की कोशिश हुई। उस दौरान राजपूतों में आनंदपाल सिंह अपराधी के रूप में उभरा और आनंदपाल सिंह ने दिनदहाड़े जाट नेता जीवनराम गोदारा की हत्या कर दी।

आनंदपाल की गुंडई ने जातीय रूप ले लिया था और सारा मामला राजपूत बनाम जाट में तब्दील हो गया था। आनंदपाल सिंह पढ़ने लिखने में ठीक था और उसने बीएड किया। आनंदपाल को बीजेपी नेताओं का राजनीतिक संरक्षण भी मिला। उसके बाद भी आनंदपाल ने अपनी गुंडागर्दी खत्म नहीं की और अपनी गुंडागर्दी के दम पर आगे बढ़ता गया।

हालांकि आनंदपाल सिंह राजनीति में जाना चाहता था और साल 2000 में जिला पंचायत का चुनाव जीता। उसके बाद प्रधान के चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा और 2 वोट से हार गया। उसके बाद वह राजनीति में भी अन्य नेताओं की नजर में आ गया। धीरे-धीरे आनंदपाल सिंह के गैंग ने शेखावाटी और मारवाड़ के बड़े हिस्से में शराब तस्करी और जमीन के अवैध कब्जे में अपनी धाक जमा ली। उस पर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था। उसके खिलाफ करीब 20 से अधिक मामले दर्ज थे।

सियासी मोहरा बन गया नाम

वहीं आनंदपाल का सियासी मोहरे के रुप में भी इस्तेमाल किया गया है। साल 2013 के चुनाव विधानसभा चुनाव में आनंदपाल सिंह ने खुल कर यूनुस खान को चुनाव जिताने में मदद की। आनंदपाल की बदौलत राजस्थान सरकार में मंत्री रहे यूनुस खान ने वसुंधरा राजे के विरोधी नेताओं पर भी नियंत्रण पा लिया था। कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि यूनुस खान जेल में बंद आनंदपाल से मिलने भी जाते थे। हालांकि बाद में आनंदपाल और नेताओं के रिश्तों में दरार आने लगी थी।

राजपूतों को आरोप रहा है कि बीजेपी के कुछ नेता भी चाहते थे कि आनंदपाल सिंह सरेंडर कर दे, लेकिन कुछ बीजेपी नेता इसके विरोध में थे। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजस्थान में राजपूत जाति ने उसे जातीय अस्मिता से जोड़ लिया है और अब राजपूत सरकार के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं।

Neha Chouhan

12 साल का अनुभव, सीखना अब भी जारी, सीधी सोच कोई ​दिखावा नहीं, कथनी नहीं करनी में विश्वास, प्रयोग करने का ज़ज्बा, गलत को गलत कहने की हिम्मत...

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago