हलचल

पोकरण विधानसभा में चुनावी माहौल सांप्रदायिक क्यों होता जा रहा है?

राजस्थान में विधानसभा चुनाव बस कुछ ही दिन दूर हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपने अपने तरीकों से माहौल बनाने में लगी है। लेकिन कुछ क्षेत्रों में यह माहौल काफी गंभीर होता जा रहा है। हम बात कर रहे हैं पोकरण की जहां चुनावी माहौल को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश की जा रही है। पोकरण में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टकराव सांप्रदायिक होता जा रहा है।

Mahant-puri

पोकरण में भाजपा की ओर से तारतरा मठ के महंत प्रतापपुरी को टिकट दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने क्षेत्र के प्रसिद्ध सिंधी-मुस्लिम धर्मगुरु ग़ाज़ी फ़कीर के बेटे सालेह मोहम्मद को मैदान में उतारा है।
26 नवंबर को ही योगी आदित्यनाथ ने पोकरण में एक सभा की थी। सभा के दौरान उन्होंने कहा था कि ‘राहुल गांधी अजमेर शरीफ गए थे और वहां अपने गोत्र के बारे में बोले। अरे, राहुल आपके परनाना कहते थे कि वे एक्सीडेंटल हिंदू हैं। हमें हिंदू होने पर गर्व की अनुभूति होनी चाहिए’
महंत प्रतातपुरी ने भी इसी सभा में कहा कि जब-जब यहां परीक्षण हुए हैं, तब-तब पोकरण की धरती सफल हुई है। अब 7 दिसंबर को परीक्षण होने वाला है। यह राष्ट्रभक्ति का यज्ञ है, इसमें मैं नहीं आप सब जीतेंगे।

इससे पहले 23 नवंबर को महंत प्रतापपुरी पोकरण के ही पास के गांव भणियाणा एक सत्संग में गए जहां उन्होंने धर्म के नाम पर वोट मांगे। रिटर्निंग अधिकारी ने प्रतापपुरी से इसको लेकर जवाब भी मांगा है।

26 नवंबर के ही दिन राहुल गांधी भी पोकरण में मौजूद थे। यहां वे सालेह मोहम्मद के समर्थन में पहुंचे और राहुल गांधी का सभा में कहना था कि आप कांग्रेस कार्यकर्ता हैं इसलिए आप प्यार से सारी बातें रखिए, उत्तेजित होने की ज़रूरत नहीं है। आप आरएसएस या भाजपा के लोग नहीं हैं। आप उनके बारे में भी तमीज़ से बोलेंगे। पीएम हों या सीएम आप हमेशा उनके बारे में सही शब्दों का इस्तेमाल करेंगे’

महंत प्रतापपुरी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं वहीं सालेह मोहम्मद का यह तीसरा चुनाव है। वे पहले एक बार विधायक रह भी रह चुके हैं।

Pokhran-Congress

2013 में सालेह मोहम्मद को हार का सामना करना पड़ा था। वे बीजेपी के प्रत्याशी शैतान सिहं से 35000 वोटों के अंतर से हारे। लेकिन इस बार बीजेपी ने अलग दांव खेला है उन्होंने शैतान सिंह की टिकट काट कर महंत को आजमाया है।

आपको बता दें कि पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 55,000 मुस्लिम, 45,000 राजपूत और इतने ही दलित लोग हैं। ऐसे में कांग्रेस मुस्लिम वोटों के साथ साथ दलितों को अपनी ओर ढ़ालने की कोशिश में है। लेकिन बीजेपी ऐसा होने देना चाहती नहीं है और इसीलिए यहां का माहौल सांप्रदायिक बनाया जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस के अलावा यहां बहुजन समाज पार्टी से तुलछाराम मेघवाल भी खड़े हो रहे हैं।

Neha Chouhan

12 साल का अनुभव, सीखना अब भी जारी, सीधी सोच कोई ​दिखावा नहीं, कथनी नहीं करनी में विश्वास, प्रयोग करने का ज़ज्बा, गलत को गलत कहने की हिम्मत...

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

8 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

8 months ago