Passengers arriving in Goa will have to pay fee of Rs 2000 for corona test.
हाल में राजस्थान कोरोना वायरस जांच के लिए एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना था। लेकिन कुछ ही दिन बाद अब राज्य में कोरोना वायरस की जांच के लिए एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट को रोक दिया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि यह गलत परिणाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कोई प्रक्रियागत चूक नहीं है। ये किट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर द्वारा भेजी गई थी। हमने इस बारे में आईसीएमआर को सूचना दे दी है।
गलत परिणाम के बाद राजस्थान में रैपिड टेस्ट किट की विश्वसनीयता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। दरअसल, सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कोरोना के 100 मरीजों का इस किट के जरिए टेस्ट किया गया, जिसमें से 5 को ही इस किट ने पॉजिटिव बताया। यानी रैपिड टेस्ट किट जांच में फेल साबित हुआ। यह केवल 5 फीसदी सफलता हासिल कर पाया। रैपिड टेस्ट किट के फेल होने पर डॉक्टरों ने कहा था कि किट के दूसरे लॉट का भी टेस्ट किया जा रहा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं पहले लॉट में दिक्कत तो नहीं थी।
Read More: विजय माल्या की प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका लंदन हाईकोर्ट ने ख़ारिज की
अगर ऐसा हुआ तो राजस्थान सरकार कोरोना टेस्ट के लिए मंगवाई गई रैपिड टेस्ट किट को वापस लौटा देगी। बता दें, इस किट के जरिए कोरोना जांच पर महज 600 रुपये का खर्च आता है। एंटीबॉडी रैपिड किट से टेस्टिंग की शुरुआत करने वाला राजस्थान पहला राज्य बना। प्रदेश में सोमवार को तीसरे दिन भी रैपिड किट के जरिए 2000 लोगों का टेस्ट किया गया था। इसमें एक ही परिवार के 5 लोग पॉजिटिव मिले थे। अब राज्य में कोरोना वायरस की एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट किट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment