ये हुआ था

बर्थडे: फिल्मों में आने से पहले होटल में वेटर हुआ करते थे सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल

पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल आज 2 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म वर्ष 1983 में पंजाब के लुधियाना जिले के कूम कलां गांव में एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम स्व. संतोख सिंह और माता का नाम कुलवंत कौर हैं। अभिनेता और गायक होने के अलावा गिप्पी ग्रेवाल ​फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डांसर भी हैं। इसके अलावा वे कुछ गाने भी लिख चुके हैं।

गिप्पी का असल नाम रुपिंदर सिंह ग्रेवाल है। पंजाबी फिल्मों के अलावा वे कुछेक बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना एक्टिंग और सिंगिंग टैलेंट दिखा चुके हैं। ​दिलचस्प बात यह है कि बतौर सिंगर डेब्यू करने से पहले वे एक वेटर हुआ करते थे। इस मौके पर जानिए मशहूर पंजाबी अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के बारे में कुछ रोचक बातें…

एनआईआईएचएम से की होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई

गिप्पी ग्रेवाल ने अपनी स्कूली पढ़ाई कोट गंगू राय स्थित ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने हरियाणा के पंचकूला में नोर्थ इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया। कोर्स पूरा करने के बाद वे दिल्ली आ गए और बतौर वेटर होटल में काम करने लगे थे। गिप्पी को बचपन से संगीत के प्रति गहरा लगाव रहा। उन्होंने स्कूल के दिनों में कई सिंगिंग और भांगड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लिया। होटल में काम करते हुए ही वर्ष 2002 में उनका पहला सिंगिंग एल्बम ‘चक्क ले’ आया, लेकिन यह लोगों को प्रभावित करने में सफ़ल नहीं हो सका था।

चौथे एल्बम ने दिलाई गिप्पी को पहचान

गिप्पी ग्रेवाल के शुरुआती तीन एल्बम औसत रहे। गिप्पी को पहचान उनके चौथे एल्बम ‘फुल्कारी’ ने दिलाई। इसके बाद उनके कई एल्बम हिट साबित हुए। जिसमें ‘अक्ख लड़ गई’, ‘चांदी दे छल्ले’, ‘माई टाइम टू शाइन’ और ‘देशी रॉकस्टार’ शामिल हैं। गिप्पी ने ‘अंग्रेजी बीट’, ‘हैल्लो हैल्लो’, ‘देशी गाना’, ‘ऑस्कर’, ‘बैड बॉय’, ‘चन्ना’, ‘मास्सी’ ‘घट बोल्दी’, ‘लाहौर’, ‘कार नचदी’, ‘हुकम दा यक्का’, ‘ख़तरनाक’ जैसे हिट नंबर्स गाए हैं।

सिंगिंग के बीच में एक्टिंग में किया डेब्यू

गिप्पी ग्रेवाल ने सिंगिंग करियर के बीच में साल 2010 में पंजाबी फिल्म ‘मेल करादे रब्बा’ से एक्टिंग की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जीने मेरा दिल लुटया’ और वर्ष 2012 में ‘कैरी ऑन जट्टा’ में काम किया। उन्होंने ‘सिंह वर्सेज कौर’, ‘लकी दी अनलकी स्टोरी’, ‘जट्टा जेम्स बॉन्ड’, ‘फ़रार’, ‘अरदास’, ‘कप्तान’, ‘मंजे बिस्तरे’, ‘सुबेदार जोगिंदर सिंह’, ‘मर गए ओए लोको’, ‘अरदास करां’ और ‘डाक्का’ जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है। साल 2020 में  उनकी ​एक फिल्म ‘ईक संधू हुंदा सी’ रिलीज हुई।

साल 2021 में गिप्पी ग्रेवाल की तीन फिल्में ‘मंजे-बिस्तरे 3’, ‘पानी च मधानी’ और ‘फट्टे दिंदे चक्क’ रिलीज़ होगी। पंजाबी फिल्मों के अलावा गिप्पी ग्रेवाल ने दो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उनका बॉलीवुड कॅरियर साल 2015 में रिलीज हुई धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ से शुरु हुआ। इसके बाद वे वर्ष 2017 में मल्टी स्टारर फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में भी नज़र आए। गिप्पी अब तक तीन ​पंजाबी फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं।

गिप्पी ग्रेवाल ने रवनीत कौर से की शादी

गिप्पी के भाई सिप्पी ग्रेवाल ऑस्ट्रेलिया बेस्ड फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं। गिप्पी ग्रेवाल की पत्नी का नाम रवनीत कौर है, जिनसे उन्हें तीन बेटे ईकओंकार, गुरफ़तेह और गुरबाज़ ग्रेवाल हैं। गिप्पी अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ शहर में रहते हैं।

Read: बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं अभिनेता नाना पाटेकर

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago