पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने और उसे पंजाब नहीं ले जाने के लिए दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इससे पहले उसने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन बुधवार को वहां से याचिका वापस ले ली। दायर याचिका में लॉरेंस ने हाईकोर्ट से अपील की है कि इस मामले में पूछताछ दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही की जाए। याची ने कहा कि यदि उसे पंजाब लाया गया तो उसका एनकाउंटर हो सकता है।
उधर, जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पूछताछ के लिए पंजाब लाने की तैयारी कर ली है। इस बीच सिंगर मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए पंजाब के डीजीपी वीके भावरा द्वारा गठित तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) में बुधवार को तीन अन्य अधिकारियों का शामिल कर दिया गया, जिससे एसआईटी में शामिल अफसरों की कुल संख्या छह हो गई है।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी के सदस्य और मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने बुधवार को कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया जाएगा और पंजाब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जांच को और तेज करने के लिए डीजीपी वीके भावरा ने बुधवार को एडीजीपी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) प्रमोद बान की देखरेख में एसआईटी को पुनर्गठित करते हुए तीन और अधिकारियों को इसमें शामिल कर दिया है।
अब छह सदस्यीय एसआईटी में नया अध्यक्ष आईजी (पीएपी) जसकरण सिंह और एआईजी (एजीटीएफ) गुरमीत सिंह चौहान और एसएसपी मनसा गौरव तूरा सहित दो नए सदस्य होंगे। जबकि, एसपी (इन्वेस्टिगेशन) मानसा धर्मवीर सिंह, डीएसपी इन्वेस्टिगेशन बठिंडा विश्वजीत सिंह और प्रभारी सीआईए मनसा पृथ्वीपाल सिंह मौजूदा तीन सदस्य हैं। अपने नए आदेश में डीजीपी ने कहा कि एसआईटी दैनिक आधार पर जांच करेगी और अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।
हाईकोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में होगी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment